05 NOVTUESDAY2024 12:10:41 PM
Nari

मानसून में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें देखभाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Aug, 2021 01:18 PM
मानसून में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें देखभाल

मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती है। यह समस्याएं चेहरे के साथ-साथ पैरों में भी देखने को मिलती है। उसम भरे इस मौसम में बारिश के संपर्क में आने से पैरों में बदबू, इंफैक्शन जैसी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में अगर आप भी पैरों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान है तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती है। चलिए जानते हैं उन देसी उपायों के बारे में...

पीनट ऑयल स्क्रब

सामग्री

. पीनट ऑयल- 7 से 8 बूंदे
. कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
. सी सॉल्ट- 1 छोटा चम्मच
. कॉर्न फ्लोर- 1 छोटा चम्मच

PunjabKesari

बनाने का तरीका-

. एक टब में यह सारी सामग्री मिलाएं।
. इस मिश्रण को घुटनों से लेकर पैरों तक अच्छे से 5-10 मिनट तक मसाज करें।
. 10-15 मिनट तक सूखने दें।
. फिर गुनगुने पानी से इसको धोकर टॉवल से साफ कर लें।

फायदा

नेचुरल चीजों से तैयार यह स्क्रब पैरों की डेड स्किन साफ करेगा। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। त्वचा का रूखापन दूर होकर स्किन साफ, निखरी और मुलायम नजर आएगी। साथ ही पैरों से बदबू आने की परेशानी दूर होगी।

ग्रीन टी बैग-

 

सामग्री-

. टी-बैग- 4-5
. डेटोल- 4-5 बूंदें
. गुनगुना पानी- 1 टब

PunjabKesari

बनाने का तरीका-

. टब में टी-बैग और डेटोल मिलाएं।
. अपने पैरों को इस पानी में 15-20 मिनट तक डुबोएं।
. फिर बाहर निकालकर साफ पानी से धों कर टॉवल से पोंछ लें।

फायदा

ग्रीन टी में टैनिक एसिड होता है, जो पैरों की रंगत निखारने में मदद करता है। यह डेड स्किन साफ करके और कीटाणुओं को खत्म करके पैरों की बदबू को दूर करता है।

Pallvi

 

 

Related News