22 DECSUNDAY2024 9:25:22 PM
Nari

Fashion Trend! चर्चा में सारा की Crop Jacket, डिफरेंट अंदाज में करें कैरी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Jan, 2021 12:14 PM
Fashion Trend! चर्चा में सारा की Crop Jacket, डिफरेंट अंदाज में करें कैरी

सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए आपके पास काफी कम च्वाइस होती है। आप या तो ज्यादा तर कोर्ट वियर कर सकती हैं या फिर जैकेट। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान की 2 जैकेट इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं। सारा ने यह जैकेट्स स्कर्ट के साथ वियर की है लेकिन आप इसे जीन्स के साथ या फिर अपनी ड्रेस के साथ भी वियर कर सकती है। इससे एक तो आप फैशनेबल भी दिखेंगी तो वहीं सिंपल जैकट और कोर्ट की जगह आप कुछ नया भी ट्राई कर लेंगी। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही क्रॉप जैकेट्स के कुछ आईडियाज देते हैं जिन्हें आप डिफरेंट तरीके से कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सारा हाल ही में दो बार स्पॉट की गई जिसमें सभी की निगाहें उनकी जैकेट पर ही थी। सारा ने लेमन शेड की क्रॉप जैकेट से फैशन का खूब तड़का लगाया। आप भी सारा अली खान की तरह स्कर्ट के साथ इस तरह क्रॉप जैकेट वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि सारा की जैकेट ने लाइमलाइट लूटी है बल्कि वह इससे पहले भी कईं बार अपनी ड्रेसिस के कारण खूब चर्चा में रह चुकी हैं। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी ही और क्रॉप जैकेट्स के कुछ आईडियाज देते हैं जिन्हें आप डिफरेंट तरीके से वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आलिया की तरह जीन्स के साथ सिंपल टॉप भी पर आप जैकेट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

सरगुन मेहता की तरह आप क्रॉप जैकेट को जिम लुक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पार्टी लुक के लिए भी आप जैकेट को वियर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप शॉट्स वियर कर रही हैं तो भी आप शहनाज की तरह जैकेट के साथ कूल लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

दीपिका और निया की तरह जीन्स या फिर फंकी लुक के लिए क्रॉप जैकेट्स ट्राई करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

क्रॉप जैकेट को आप फॉर्मल लुक देकर इसे कोर्ट के साथ पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News