23 DECMONDAY2024 4:41:08 AM
Nari

NMACC इवेंट में गर्लफ्रैंड सबा की हील्स पकड़े नजर आए ऋतिक रोशन, तस्वीरें देख फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Apr, 2023 10:32 AM
NMACC इवेंट में गर्लफ्रैंड सबा की हील्स पकड़े नजर आए ऋतिक रोशन, तस्वीरें देख फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

रुमर्ड लव बर्ड्स ऋतिक रोशन और सबा आजाद आए दिन अपने रिश्ते को लेकर फैंस से सुर्खियां लेते रहते हैं। हाल में दोनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुए थे। दोनों कपल्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें एक तस्वीर में एक्टर ऋतिक रोशन अपनी रुमर्ड गर्लफ्रैंड सबा आजाद की हील पकड़े नजर आ रहे हैं। ऋतिक की यह तस्वीर देख फैंस एक्टर की तारीफ करते हुए प्यार बरसा रहे हैं। 

फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने शेयर की तस्वीरें 

आपको बता दें कि सबा आजाद की इवेंट से तस्वीरें फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सबा आजाद अमित के साथ कैमरे में पोज देती दिख रही हैं। सबा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का फ्यूजन गाउन पहना है और नंगे पांव डिजाइनर के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। वहीं अमित ने ब्लू कलर का कोट और ब्लैक कुर्ता पजामा कैरी किया है। 

PunjabKesari

ऋतिक रोशन भी आए साथ में नजर 

इन तस्वीरों में सबा आजाद अलग-अलग पोज देते हुए दिख रही है। एक तस्वीर में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ भी पोज दिया है। इसके अलावा इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर ने सबा आजाद के आउटफिट को बनाने की प्रक्रिया को भी दिखाया है। कैप्शन शेयर करते हुए अमीत ने लिखा कि - '@nmacc.india के दूसरे दिन के लिए हमने सबा आजाद के लिए इस साड़ी गाउन को कस्टम बनाया है जो भारतीय शिल्प कौशल और कपड़ों की पेचीदगियों के लिए एक समकालीन स्पिन के साथ था। यह दो टेक्सटाइस से मेल खाता है एक विंटेज बनारसी ब्रोकेड जिसे सोने के धागों के साथ तैयार किया गया है और एक स्ट्रक्चर्ड बॉडी। आगे अमित ने लिखा कि यह बस्टियर सिग्रेनचर यूनीक मैटीरियल से तैयार की गई है जो शरीर को गढ़ने के लिए एक बस्ट के साथ तैयार की गई है। यह स्लीव्स से भी माउलड की गई है परंतु यह एक बनारसी ड्रैपिंग तकनीक है जिसके कारण साड़ी और गाउन में फर्क पता लगाना मुश्किल है।' 

गर्लफ्रैंड की हील पकड़े नजर आए ऋतिक

फैशन डिजाइनर के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में ऋतिक पीछे अपनी गर्लफ्रैंड के हील्स पकड़े खड़े नगजर आ रहे हैं। किसी से बात करते हुए एक्टर ने अपनी गर्लफ्रैंड की हील्स पकड़ी हुई हैं। ऐसे एक्टर को हील्स पकड़े देख फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'यह भी प्यार करने वाली चीज है कैसे ऋतिक रोशन ने कैजुअली उसके सैंडल्स पकड़े हैं।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'ऋतिक ने उसके सैंडल्स पकड़े हैं।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'कितने प्यार से बैकग्राउंड में उसने उसके सैंडल्स पकड़े हैं। बहुत ज्यादा प्यार' 

PunjabKesari

लव बर्ड्स ने भी शेयर की तस्वीरें 

इवेंट के बाद लव बर्ड्स ऋतिक और सबा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। ऋतिक ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया - 'विद लेडी इन रेड

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

वहीं इन्हीं तस्वीरों को रिपोस्ट करते हुए सबा ने लिखा कि - 'रो और सा की नाइट आउट' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

आपको बता दें कि कपल को पिछले साल फरवरी महीने में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था जिसके बाद दोनों के रिश्ते की अफवाहें उड़नी शुरु हो गई थी। वहीं इसके बाद सबा आजाद ऋतिक के साथ परिवार के साथ गेट टुगेदर में भी शामिल हुई थी। डायरेक्टर करण जौहर के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में जब ऋतिक और सबा को फैंस ने हाथ में हाथ डाले देखा तो सबको उनके रिश्ते की सच्चाई अपने आप पता चल गई। आपको बता दें कि इससे पहले ऋतिक रोशन इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान से शादी कर चुके हैं। 

PunjabKesari


 

Related News