17 DECTUESDAY2024 12:30:09 AM
Nari

माथे पर बिंदी...सिंपल सलवार सूट, कैटरीना कैफ की सादगी भरे अंदाज पर मर मिटे फैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Apr, 2022 02:25 PM
माथे पर बिंदी...सिंपल सलवार सूट, कैटरीना कैफ की सादगी भरे अंदाज पर मर मिटे फैंस

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ शादी के बाद से कही चर्चाओं में बनी हुई है। उनका हर अंदाज फैंस के दिलों में अलग जगह बना लेता है। खूबसूरती के साथ- साथ कैटरीना का फैशन और ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है, जो हमें एक बार फि देखने को मिला।

PunjabKesari

वेस्टर्न हो या इंडियन वैसे तो कैटरीना हर ऑउटफिट में ही खूबसूरत नजर आती है, लेकिन इस बार उनके लुक में जो सादगी देखने को मिली है, उसकी तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है।

PunjabKesari

हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कैटरीना लाइट पिंक कलर के सलवार सूट में बेहद प्यारी लग रही है। इसके साथ उन्होंने  मैचिंग कलर का प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है
PunjabKesari


माथे पर लगी छोटी सी बिंदी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है।  इस ट्रडिशनल अटायर के साथ उन्होंने सिपंल हेयरस्टाइल रखा है। इस दौरान उन्होंने काले चश्मे में अपना देसी स्वैग भी दिखाया।

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वयरल हो रही तस्वीरों  में वह  फैन के रिक्वेस्ट पर सेल्फी क्लिक करवाती भी दिखाई दी। लोग उनके अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

Related News