22 DECSUNDAY2024 3:26:49 PM
Nari

काली पड़ गई स्किन को चमका देगा पपीता, 3 तरह से करें इस्तेमाल दिखने लगेगा असर

  • Edited By palak,
  • Updated: 27 Feb, 2024 10:50 AM
काली पड़ गई स्किन को चमका देगा पपीता, 3 तरह से करें इस्तेमाल दिखने लगेगा असर

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई हो। लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्किन की सही तरह से देखभाल न करने के कारण चेहरे पर काले दाग-धब्बे, पिंपल्स दिखने लगते हैं। इन सब के कारण त्वचा न सिर्फ बेदाग दिखती है बल्कि खूबसूरती भी कम हो जाती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक कैमिकल्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। कैमिकल्स प्रोडक्ट्स की जगह आप चेहरे पर पपीता इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते से बना फेसपैक इस्तेमाल करके आप मुंहासे, पिगमेंटेशन से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने के तरीका। 

पपीता और नींबू 

यदि आपके चेहरे पर डॉर्क स्पॉट्स हैं तो आप पपीता और नींबू से बना फेसपैक लगा सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है। वहीं पपीता त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

सामग्री 

पपीते का गुदा - 2 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल?

.  सबसे पहले एक बाउल में पपीते का गूदा डालें। 
. फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Aloe Vera लगाने के बाद इन चीजों के इस्तेमाल से बचें, स्किन हो सकती हैं डैमेज

पपीता और एलोवेरा 

डॉर्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप पपीते और एलोवेरा से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करने के अलावा दाग-धब्बे दूर करने में भी मदद करता है। इससे बना फेसपैक इस्तेमाल करने से स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी। 

सामग्री 

पपीते का गुदा - 2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले पपीते का गुदा लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
. मिश्रण को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 
. 15 मिनट तक इस फेसपैक को ऐसे ही लगा रहने दें। 
. तय समय के बाद चेहरे सादे पानी से धो लें। 

पपीता और दूध 

चेहरे के काले धब्बे दूर करने के लिए पपीते से बना फेसपैक फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और चमकदार नजर आएगी। 

सामग्री 

पपीता मैश किया हुआ - 1 कटोरी
कच्चा दूध - 2-3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. एक बाउल में मैश किया हुआ पपीता डालें । 
. फिर इसमें कच्चा दूध मिला दें। 
. मिश्रण को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 
. 15 मिनट बाद चेहरा धो डालें। 
. हफ्ते में 2-3 बार फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Related News