22 DECSUNDAY2024 7:27:52 PM
Nari

कांच की तरह चमकेगी स्किन, Face Wash जो फेसपैक और फेशियल दोनों का काम देगा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Jul, 2021 12:30 PM
कांच की तरह चमकेगी स्किन, Face Wash जो फेसपैक और फेशियल दोनों का काम देगा

भारतीय रसोई में मिलने वाले शहद का इस्तेमाल सिर्फ स्वीट डिश बनाने के लिए ही नहीं बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भी किया जाता है। जहां शहद-नींबू का सेवन वजन घटाने में मददगार हैं वहीं इससे त्वचा पर ग्लो भी आता है। मगर, आज हम आपको शहद से चेहरे की मसाज करने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ आपकी स्किन हीरे की तरह चमकेगी बल्कि पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां जैसी समस्याएं भी दूर होंगी। आप चाहे तो इसे फेसवॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं शहद से मसाज करने का सही तरीका...

इसके लिए आपको चाहिए

शहद - 1/2 चम्मच
बादाम तेल - 3-4 बूदें
टमाटर

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

स्टेप 1ः

सबसे बाउल में शहद और बादाम तेल को मिक्स करें। अगर स्किन को बादाम तेल सूट नहीं करता तो वर्जिन कोकोनट या ऑलिव ऑयल अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, शहद सूट नहीं करता तो उसकी बजाए एलोवेरा जेल अप्लाई करें।

स्टेप 2ः

इसके बाद एक टाइट टमाटर को आधा काटें। इससे हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। टमाटर सूट नहीं करता तो आप नींबू से मसाज करें।

PunjabKesari

स्टेप 3ः

अब चेहरे को सादे पानी व माइलेड फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें। ध्यान रखें कि चेहरे पर हार्स फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें।

स्टेप 4ः

इसके बाद एलोवेरा जेल में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे की अच्छी तरह मसाज कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे रात में नियमित मसाज करें। 15 दिन में ही आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा।

PunjabKesari

Related News