घूमने फिरने के शौकीन लोग कुछ अगल जगह की तलाश में रहते हैं। वह चाहते हैं कि वह ऐसी जगह जाएं जहां का नजारा देखने लायक हो। ऐसे लोगों के लिए कर्नाटक बेस्ट जगह है जहां पर आप फ्लोटिंग ब्रिज का मजा ले सकते हैं। यहां का अद्भुत नजारा किसी को भी अपना दिवाना बना दे।
समुद्र तट पर बने इस फ्लोटिंग ब्रिज का उद्धाटन हो गया है, जिसके बाद यहां लोगों का आना- जाना शुरु हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कर्नाटक के इस पहले फ्लोटिंग ब्रिज पर पर्यटक रोमांच पसंद करेंगे। कनार्टक के उडुपी जिले में समुद्र की लहरों पर तैरने वाले इस पुल की चर्चा दूर- दूर तक है।
समंदर की लहरों के साथ ये ब्रिज भी हवा में लहराते हैं। जैसे-जैसे पानी की लहरें आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे ये ब्रिज भी हवा में झूलता है। इस ब्रिज पर जाने के लिए टूरिस्ट को सबसे पहले लाइफ जैकेट पहनाए जाते हैं। इसके बाद ही इस पर उन्हें चढ़ने की इज़ाजत दी जाती है। यह 3.5 मीटर चौड़ा है।
तैरते हुए पुल के चारों ओर घूमने से पर्यटकों को ऐसा लगता है जैसे वे पानी के ऊपर चल रहे हों।केरल के बेपोर समुद्र तट पर भी ऐसा ही तैरने वाला पुल बनाया गया है, जहांं बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। पुल के अंत एक 15 मीटर चौड़ा मंच है जहां लोग समुद्र की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। अब कनार्टक के पहले फ्लोटिंग ब्रिज को लेकर भी लोग काफी excited हैं।