22 DECSUNDAY2024 5:00:54 PM
Nari

सुशांत सिंह के सुसाइड से एकता कपूर को लगा झटका, कहा- सही नहीं किया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Jun, 2020 12:51 PM
सुशांत सिंह के सुसाइड से एकता कपूर को लगा झटका, कहा- सही नहीं किया

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हर कोई सदमे में है। उनका अचानक इस तरह चले जाना हर किसी के मन में कई सवाल पैदा कर गया है। सुशांत ने टीवी शो से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्हें एकता कपूर के टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से असली पहचान मिली। सुशांत की मौत पर एकता कपूर को भी विश्वास नहीं हो रहा।

PunjabKesari

उन्होंने एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है। एकता ने हफ्ते भर पुरानी अपनी पोस्ट पर सुशांत के किए कमेंट के स्क्रीनशाॅट के साथ उन्हें याद किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशाॅट पर एकता ने लिखा, 'हम टॉप 50 में से 35 स्लॉट पर थे। इसके बाद हम टॉप 50 से बाहर हो गए थे। जी टीवी ने हमें इस शो के जरिए चांस दिया था, जो साउथ के सीरियल तिरुमतिसेलवम का रीमेक था। मैं उस लड़के को बतौर लीड एक्टर कास्ट करना चाहती थी जो हमारे दूसरे शो में सेकंड लीड था। जी की क्रिएटिव टीम उसे न लेने पर अड़े हुए थे, लेकिन हमने उन्हें मना लिया था कि इसकी स्माइल लाखों लोगों का दिल जीत लेगी। बाकी जो हुआ वह इतिहास है।'

 

इस पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'मैम मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।' इसके जवाब में एकता ने लिखा, 'सुशी लव यू।' एकता ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये सही नहीं किया सुशी। एक हफ्ता सब बदल गया।'

PunjabKesari

बता दें टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' साल 2009 में प्रसारित किया गया था। उस समय ये शो टीआरपी में टॉप पर रहता था। इस सीरियल में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में थे। 

Related News