22 DECSUNDAY2024 7:50:20 PM
Nari

एजाज ने दुनिया के सामने किया प्यार का इजहार, बोले- दिल की हर धड़कन में पवित्रा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Jan, 2021 04:41 PM
एजाज ने दुनिया के सामने किया प्यार का इजहार, बोले- दिल की हर धड़कन में पवित्रा

हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बाॅस दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा है। इस बार भी शो में कुछ कंटेस्टेंट अच्छे दोस्त बने तो कुछ का प्यार परवान चढ़ रहा है। ऐसा ही कुछ आजकल एजाज खान के साथ भी हो रहा है। शो के शुरूआत से ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि दोनों के बीच झगड़े भी देखने को मिले लेकिन अब एजाज को अहसास हुआ है कि वह पवित्रा से प्यार करते हैं। 

PunjabKesari

एजाज ने किया पवित्रा से प्यार का इजहार

एजाज ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया। दरअसल, बीते एपिसोड में सनी लियोनी डाॅक्टर बनकर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एजाज को इलाज करने के लिए बुलाया। एजाज का चेकअप कर सनी लियोनी ने बताया कि उनकी हार्ट रेट बहुत तेज चल रही है। जिसका जवाब देते हुए एजाज ने कहा, 'हां मुझे भी महसूस हो रहा है।' एजाज आगे कहते हैं, 'मेरे दिल की हर धड़कन में पवित्रा रहती हैं। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं अब कुछ भी हो जाए।' 

PunjabKesari

पवित्रा को दुनिया के सामने किया प्रपोज

इसके साथ ही एजाज ने कैमरे के सामने अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। मुझे प्यार हो गया है तुम से, मन कर रहा है तुम से बाहर आकर मिलूं।' एजाज आखिर में कहते हैं, 'मुझे लगता है मैं पवित्रा से प्यार करता हूं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पवित्रा पुनिया शो से बेघर हो चुकी हैं। जहां एक तरफ शो में दोनों के बीच प्यार देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ तकरार भी दिखने को मिली। अब शायद पवित्रा से दूर होने के बाद एजाज को अहसास हुआ कि वह उनसे बेहद प्यार करते हैं।

Related News