26 APRFRIDAY2024 8:40:39 PM
Nari

रोज खाएं मुट्ठी भर अंकुरित काले चने और फिर देखें कमाल

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 31 Aug, 2017 10:24 AM
रोज खाएं मुट्ठी भर अंकुरित काले चने और फिर देखें कमाल

चना के औषधीय गुण : स्वस्थ शरीर के लिए अच्छी डाइट का होना बहुत जरूरी है लेकिन मिलावटी खानों की वजह से लोगों के शरीर को पूरी तरह से पोषक तत्व नहीं मिल पाते। ऐसे में मुट्ठी भर अंकुरित काले चनों का सेवन करें जिसमें विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे शरीर हैल्दी तो रहेगा ही साथ में कई बीमारियां भी दूर होंगी। आइए जानिए चनों को अंकुरित करने का तरीका और फायदों के बारे में


अंकुरित करने के लिए करे ये काम 


सुबह 1 मुट्ठी काले चनों को अच्छी तरह साफ करें और पानी में भिगो कर रख दें। रात को सोने से पहले इनमें से पानी निकाल दें और एक साफ सूती गीले कपड़े में लपेटकर हवा में रख दें। अगले दिन चने अंकुरित हो जाएंगे। इसमें नमक, प्याज, टमाटर काटकर स्लाद के तौर पर भी खा सकते हैं या ऐसे ही नमक और नींबू डालकर खाएं। रोजाना इसका सेवन करने से शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है।


अंकुरित चने के फायदे


 एनर्जी
रोजाना अंकुरित काले चने खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और ताकत मिलती है।

 प्रजनन क्षमता
जिन महिलाओं को मां बनने में मुश्किल होती है, उनके लिए अंकुरित चने बहुत फायदेमंद रहते हैं। रोजाना शहद के साथ इनका सेवन करने से फर्टिलिटी बढ़ती है।
PunjabKesari, अंकुरित करने की विधि, अंकुरित चने के फायदे, काले चने के फायदे, चना के औषधीय गुण, Black Gram

 शुक्राणुओं की कमी
हर रोज अंकुरित चनों में 1 चम्मच शक्कर मिलाकर खाने से पुरूषों में शुक्राणुओं की कमी दूर होती है। 

 कब्ज
जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है, उन्हें भी अंकुरित चने खाने चाहिए। इनमें काफी मात्रा में फाइबर्स होते हैं जो पेट को साफ करते हैं और कब्ज दूर होती है।
PunjabKesari, अंकुरित करने की विधि, अंकुरित चने के फायदे, काले चने के फायदे, चना के औषधीय गुण, Black Gram

 यूरिन प्रॉब्लम
यूरिन से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर अंकुरित चने फायदा पहुंचाते हैं। इसके लिए रोजाना चनों के साथ गुड़ खाने से यूरिन इंफैक्शन दूर होती है। इसके अलावा बवासीर होने पर भी अंकुरित चने खा सकते हैं।

 ग्लोइंग स्किन
त्वचा में निखार लाने के लिए बिना नमक डाले अंकुरित चनों का सेवन करें। ग्लोइंग स्किन के साथ-साथ इससे मुंहासे और एलर्जी भी दूर होती है।
PunjabKesari, अंकुरित करने की विधि, अंकुरित चने के फायदे, काले चने के फायदे, चना के औषधीय गुण, Black Gram

 रोग प्रतिरोधक क्षमता
अंकुरित चनों का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से शरीर दूर रहता है।

Related News