17 DECWEDNESDAY2025 10:56:12 PM
Nari

बाजारू नहीं, दीपावली पर बनाएं DIY Candles

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 27 Oct, 2019 10:12 AM
बाजारू नहीं, दीपावली पर बनाएं DIY Candles

दीपावली के कुछ दिनों पहले ही मार्कीट में रंग-बिरंगी और सुगन्धित मोमबत्तियां दिखने को मिलती हैं। कैंडल दिखने में जितनी खूबसूरत होती है, महंगी भी उतनी ही होती है। ऐसे में बेहतर ऑप्शन है कि आप घर पर मोमबत्ती बनाकर उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से शेप दें और डेकोरेट करें। आइए आज हम आपको घर पर मोमबत्ती बनाने का आसान तरीका बताते है जिसे आप इसी दीपावली ट्राई कर सकते है।  

PunjabKesari 

सामग्री 
- पैराफिन वैक्स यानी मोम (आवश्यकनुसार)

PunjabKesari
- खाने वाला तेल
- हल्का बटा हुआ सूती धागा

PunjabKesari
- रंग (कलरफुल कैंडल बनाना हो तो)
- मोमबती रखने के लिए पॉट

बनाने की विधि 
1. पैराफिन वैक्स किसी बर्तन में डालकर पिघलाने ले लिए रख दें। फिर मोम पिघलाने तक मोमबत्ती सांचे हो साफ कर ले l

PunjabKesari

2. अब उस सांचे पर कपड़े या रूई की मदद से खाने वाला तेल लगाएं, ताकि मोम उस सांचे से अच्छी तरह चिपक जाएं। 

3. सांचे के हैंडिल में धागे को एक सिर से बांधकर मोमबत्ती के बने खांचे के बीच से ले जाते हुए हैंडिल में धागे को एक सिर से बांधकर मोमबत्ती के बने खांचे के बीच से ले जाते हुए हैंडिल में बने ग्रुव में ले जाकर लपेटते जाए। 

4. इसके बाद पुराने सूती कपड़े को गीला करके जमीन या बैंच पर बिछाए और फिर उसके ऊपर सांचे को रखेंl इतना करने तक हमारा मोम पिघल जाएगा l

5. अब पिघले हुए मोम को चम्मच या कटोरी की सहायता से सांचे में डालें l इसके बाद सांचे को पानी से भरी बाल्टी में 10-15 मिनट तक ठंडा होने के लिए रखें।

6. सांचे को (जिसमे मोमबत्ती जम चुकी है) पानी से निकालकर सांचे के के बीच लगे धागे को ब्लेड या कैंची से कांटें। 

PunjabKesari

7. सांचे के ऊपर की तरफ जमे हुए मोम को बीचो-बीच चाकू से काटकर सांचे के दोनों भागों को क्लैम्प खोलकर अलग करें। 

8. अब मोमबत्तियों को सांचे से बाहर निकालकर दूसरे सिरों को ब्लेड से काटकर प्लेन करें और अपनी पसंद से उन्हें कोई भी शेप दें।

PunjabKesari

कैंडल्स को कलरफुल बनाने का तरीका 

PunjabKesari
अगर आप मोमबत्तियों को रंग बिरंगा बनाना चाहते है तो मार्कीट में इसके लिए रंगीन मोम आसानी से मिल जाते है। इन कलरफुल मोम को काटकर पिघला लें। वैसे आपको बाजार में मोम के रंग भी उपलब्ध हो जाएंगे।  

PunjabKesari

कैंडल्स बनाते समय बरतें ये सावधानियां 
- सांचे में धागा कसकर लपेटना चाहिए l
- पानी से भरी बाल्टी में सांचे को अधिक से अधिक दुबोएं लेकिन उसे डुबने न दें।
- मोम को आंच पर रखकर केवल पिघलाए, न कि उबलना चाहिए। 

PunjabKesari


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News