19 JULSATURDAY2025 1:26:28 PM
Nari

दुबई के बीच पर दिखी 'जलपरी', देख सब रह गए दंग! वायरल हुई तस्वीर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 May, 2025 02:29 PM
दुबई के बीच पर दिखी 'जलपरी', देख सब रह गए दंग! वायरल हुई तस्वीर

 नारी डेस्क: आपने बचपन में दादी-नानी की कहानियों में जलपरी (Mermaid) के बारे में जरूर सुना होगा – एक ऐसी रहस्यमयी सुंदर लड़की, जिसकी नीचे की देह मछली की होती है। हम सबने कभी न कभी ये सोचा है कि अगर जलपरी सच में होती, तो कैसी दिखती? अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने इसी कल्पना को हकीकत जैसा रूप दे दिया है।

 दुबई में समुद्र से निकली जलपरी?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में दिखाया गया है कि एक खूबसूरत जलपरी दुबई के समुद्र से निकलकर किनारे पर पहुंच गई है। इन तस्वीरों में आसपास लोगों की भीड़, समुद्र का किनारा और सभी के हैरान चेहरे नजर आ रहे हैं। जलपरी को देखकर हर कोई चौंक जाता है और उसकी ओर उत्सुकता से देखता है।

AI की कल्पना, असली नहीं

इन तस्वीरों को देखकर भले ही लगे कि यह सब वास्तव में हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई कल्पना हैं। AI ने इंसानों की कल्पनाओं को डिजिटल आर्ट के ज़रिए एक नया रूप दिया है और एक दृश्य तैयार किया है, जिसमें लगता है जैसे जलपरी सच में समुद्र से बाहर आई हो।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: रेचल ने रोते हुए किया खुलासा, हरासमेंट और  मेंटल टॉर्चर  के चलते छोड़ा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का क्राउन

हकीकत से नहीं है कोई संबंध

यहां यह समझना जरूरी है कि ये सभी तस्वीरें सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं। इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। AI की मदद से अब ऐसी तस्वीरें बनाना संभव हो गया है, जो हकीकत जैसी लगें लेकिन वास्तव में पूरी तरह काल्पनिक होती हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया

कई लोगों ने इन तस्वीरों को देखकर हैरानी जताई। कुछ लोग तो पहली नजर में इसे सच मान बैठे। वहीं, कुछ ने कमेंट कर कहा कि "AI अब सच से भी ज्यादा असली दिखाने लगा है।"
 
AI की ये जलपरी वाली तस्वीरें सिर्फ कल्पना की उड़ान हैं, लेकिन इससे ये भी साफ होता है कि आज तकनीक कितनी आगे बढ़ गई है। अब ऐसा लगता है जैसे जो चीजें कहानियों में थीं, वो स्क्रीन पर सजीव हो उठी हैं।  

Related News