टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सैखोम मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम कर एक नया इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर किसी ने मीराबाई चानू को अभिनंदन और बधाईयां दी। मगर, रेस्टोरेंट चेन डोमिनोज (Domino's) ने मीराबाई को ऐसा तोहफा दे डाला, जो हर किसी का सपना हो सकता है। दरअसल, डोमिनोज (Domino's) ने मीराबाई चानू को उम्रभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है।
पिज्जा खाने की जताई थी इच्छा
दरअसल, मीराबाई ने पदक जीतने के बाद पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी। शनिवार को पदक जीतने के बाद मीराबाई ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं सबसे पहले पिज्जा खाऊंगी पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। मैं आज बहुत खाऊंगी।'
Domino's ने कहा - उनके लिए खुशी की बात
Domino's ने कहा कि देश में मेडल लाने वाली मीराबाई को बधाइयां। आपने एक अरब से ज्यादा भारतीयों का सपना साकार किया और हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं होगी कि हम आपको आजीवन Domino’s का पिज्जा मुफ्त में दें सकें।'
परिजनों को भी दिया मुफ्त पिज्जा
बता दें कि मीराबाई को यह ऑफर देने से पहले डोमिनोज ने उनके परिजनों को फ्री पिज्जा भेजे थे। चानू के एक फैन के ट्वीट के जवाब में Domino's ने कहा, ‘आपने कहा और हमने सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए प्रतीक्षा करें इसलिए हम उन्हें जिंदगीभर के लिए मुफ्त डोमिनोज पिज्जा दे रहे हैं।’
गौरतलब है किमणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने स्नैच में 87kg और क्लीन एंड जर्क में 115kg वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वेटलिफ्टिंग में मेडल पाने वाली वह भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है। मीराबाई चानू की इस उपलब्धि पर देशभर में खुशी का माहौल है।