'कलश','हिटलर दीदी' और 'देवों के देव महादेव' जैसे सीरियल में अपनी लाजवाब एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस डोली सोही ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। काफी हैरानी और दुख की बात ये ही कि डोली ने अपनी मौत से कुछ घंटो पहले ही अपनी बहन अमनदीप सोही को खोया, वो पीलिया से जूझ रही थीं। डोली महज 48 साल की थीं और उनकी मौत की खबर से हर कोई सदमे में है।
सर्वाइकल कैंसर ने ली डॉली की जान
एक्ट्रेस पिछले कई महीनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी और उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उन्होंने आखिर सांस ली। एक्ट्रेस के परिवार वालों ने ये दुखद खबर मीडिया और फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने लिखा,- 'हमारी प्यारी डॉली आज सुबह- सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम इस नुकसान से सदमे की स्थिति में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।'
सांस लेने में एक्ट्रेस को हो रही थी दिक्कत
हाल ही में डॉली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बता दें अपने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें झनक शो छोड़ना पड़ा क्योंकि कीमोथेरेपी के चलते वो बहुत कमजोर हो गई थीं और लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं।
इन सीरियल में कर चुकी हैं काम
डॉली अब तक कई सारे सीरियल में काम कर चुकी थीं। उन्होंने ‘भाभी’, ‘कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘खूब लड़ी मर्दानी’ और ‘झाँसी की रानी’ जैसे शो में अपने काम से लोगों के बीच पहचान बनाई थी।