घर में वास्तु का विशेष महत्व है। वास्तु सही हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन अगर ये गलत हो जाए तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं घर में किस दिशा में कूड़ेदान को रखें और उससे होने वाले लाभ-हानि के बारे में।
सही जगह
वास्तु के मुताबिक कूड़ेदान को रखने की उपयुक्त दिशा दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम है। दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम को अपव्यय और विसर्जन का जोन माना गया जाता है।
लाभ
दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में कूड़ेदान रखने से दिमाग में उलटी-सीधी बातें नहीं आती। काम के प्रति फोकस बना रहता है। घर में सकारात्मकता रहती है।
हानि
भूलकर भी कूड़ेदान को उत्तर दिशा में ना रखें। इससे नकरात्मकता घर में प्रवेश करती है। वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा को लक्ष्मी की दिशा कहते हैं। इस दिशा में कूड़ेदान रखने से घर में लक्ष्मी का वास नहीं रहता और परेशानियां आती हैं। धन और यश की हानि होती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हाथ नहीं लगती। प्रॉपर्टी से जुड़े काम भी अटकते हैं और पारिवारिक रिश्तों में दरारे पड़ती हैं।