22 DECSUNDAY2024 11:25:29 PM
Nari

तरक्की पाने के लिए रविवार को करें ये उपाय बनेगी सूर्यदेव की कृपा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Mar, 2022 01:17 PM
तरक्की पाने के लिए रविवार को करें ये उपाय बनेगी सूर्यदेव की कृपा

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है इसलिए तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त उसी खास दिन कुछ खास उपाय करते हैं ताकि प्रभु की खास कृपा उन्हें मिल सकें और कष्टों से मुक्ति की प्राप्ति हो सकें।रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य देव आपसे प्रसन्न नहीं है तो आप कुछ खास उपाय है जो रविवार को कर सकते है।

तांबे के लौटे में अर्पित करें जल

रविवार के दिन तांबे के लौटे में लाल फूल और थोड़ा सा सिंदूर डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें।

PunjabKesari

आदित्य स्त्रोत का करें पाठ

इस दिन भगवान सूर्य की कृपा पाने के लिए आदित्य स्त्रोत का पाठ करें। इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।

इस रंग के वस्त्र पहनें

रविवार के दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग और केसरिया रंग के कपड़े पहनें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और घर में मान सम्मान,धन, वैभव में वृद्धि होती है।  

बहते हुए जल में प्रवाह करें गुड़

सूर्य देव की कृपा पाने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल डालकर प्रवाह करें। इससे बिजनेस में लाभ मिलेगा और उन्नति बढ़ेगी।

PunjabKesari

व्रत करें

रविवार को  व्रत रखने से कुंडली में सूर्य से जुड़ी कोई भी परेशानी दूर होती है। इस दिन व्रत में नमक से परहेज करें।

पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक

घर में सुख-समृद्धि पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं। घर में सूर्य की कृपा बनी रहेगी।

PunjabKesari

घी का दीपक जलाएं

रविवार की शाम को  मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। इससे सूर्यदेव की कृपा बनी रहेगी।

.कौन से उपाय न करें

इसी दिन को लेकर ऐसे कुछ ऐसे विशेष कार्य भी हैं, जिनको करने से परहेज रखना चाहिए। अगर आप सूर्यदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

नमक से करें परहेज

अगर आप सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रविवार को नमक का प्रयोग न करें। इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पडे़गा और काम में भी बाधाएं आएगी।

PunjabKesari

दूध न जलाएं

रविवार के दिन दूध जलाने से बचना चाहिए। इससे सूर्य प्रभावित होता है।

देर तक न सोएं

रविवार के दिन कभी भी देर तक नहीं सोना  चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कुंडली में सूर्य कमजोर होता है।

तांबे का दान न करें

रविवार के दिन तांबे के बर्तनों का  दान न करें ।  सूर्य से संबंधित किसी भी चीज का दान करने से बचें।

PunjabKesari

 

 

 

Related News