29 APRMONDAY2024 1:40:21 PM
Nari

Shivratri Special: शिवरात्रि के दिन जरूर करें ये 5 काम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Feb, 2020 10:35 AM
Shivratri Special: शिवरात्रि के दिन जरूर करें ये 5 काम

आज महाशिवरात्रि का त्यौहार पूरे भारत में ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन के मनाए जाने वाले इस त्यौहार में लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं। मगर, शिवरात्रि के दिन पूजा के साथ-साथ और बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपको बताएं कि इस दिन आपके किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले जानें महाशिवरात्रि की पूजा विधि

1. इस दिन शिव का पूजन पंचामृत से किया जाता है इसलिए सबसे पहले पंचामृत से शिवलिंग को स्नान करवाएं।
2. इसके बाद शिवजी को चंदन का तिलक लगाया जाता है और जल चढ़ाया जाता है।
3. फिर बेलपत्र, भांग धतूरा, तुलसी, जायफल, फल, मिठाई, पान आदि अर्पित किया जाता है।
4. इसके बाद केसर की खीर या कोई भी घर पर बनाया हुए प्रसाद का भोग लगाएं।
5. इसके बाद अखंड़ जोत जगाई जाती है।
6. पूजा में ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

इन बातों का रखें खास ख्याल
स्नान करना

शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान जरूर करें फिर चाहें आपने व्रत रखा हो या न रखा हो। खाकर महिलाओं को सुबह उठकर स्नान करने के बाद शिवजी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।

सफेद कपड़े पहनें

शिवरात्रि के दिन काले कपड़े न पहनें। शास्त्रों के अनुसार इस दिन हर किसी को सफेद या लाल कपड़े पहनना शुभ होता है।

बुजुर्गों का न करें अपमान

ऐसा माना जाता है कि इस दिन बड़े-बुजुर्गों, जीवनसाथी या सगे-संबंधी को भूल से भी कोई अपशब्द नहीं कहने चाहिए। इससे भगवान शिव नाराज हो जाते है।

शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद

मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़े हुए प्रसाद को नहीं खाना चाहिए। इससे परिवार में बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।

शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाना

शास्त्रों के अनुसार शिवरात्रि ही नहीं बल्कि कभी भी तुलसी को भगवान शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News