हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी का विशेष महत्व है। इस दिन माताएं अपनी संतानी की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात को तारे को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। इस साल ये व्रत 5 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। वहीं इस बार अहोई अष्टमी इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन रवि पुष्य योग है, जिसे बहुत शुभ माना गया है। वहीं शास्त्रों में बताया गया है कि कुछ ऐसे कार्य हैं जो अहोई अष्टमी के दिन नहीं करने चाहिए वरना व्रत का शुभ फल नहीं मिलता है। चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में...
अहोई अष्टमी पर न करें सोने की गलती
अहोई अष्टमी के दिन सोने से बचें वरना परेशानी हो सकती है। वहीं इस व्रत के दौरान रात में जगाकर भगवान का भजन- कीर्तन करना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है।
नुकीली चीजों का न करें इस्तेमाल
व्रत के दौरान सुई, कील जैसी नुकीली चीजों का इस्तेमाल ना करें। इन चीजों का इस्तेमाल करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
लड़ाई- झगड़े से करें परहेज
इस दिन लड़ाई- झगड़े से बचें, साथ ही किसी बड़े का अपमान ना करें। ऐसा करने से भगवान नाराज हो सकते हैं।
चांदी के लोटे से करें अर्घ्य
व्रत के बाद रात में तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। ऐसे में तारों को अर्घ्य देने के लिए चांदी से बने लोटे का इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि अर्घ्य देने के लिए तांबे से बने बर्तन का इस्तेमाल न करें।