घर के आंगन में बना गार्डन भला किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन आजकल ज्यादातर लोग फ्लैट्स में ही रहते हैं। ऐसे में वो बालकनी में ही छोटा-सा गार्डन बना लेते हैं। मगर, हम यहां बात गार्डन डैकोरेशन की कर रहे हैं, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा। गार्डन में फूल-पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी डैकोरेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है, जो उसी शोभा और भी बढ़ा देते हैं।
गार्डन की सजावट के लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं क्योंकि आप घर पर पड़ी पुरानी बेकार चीजों को ही सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आइडियाज लेकर आप अपने गार्डन को क्रिएटिव व यूनिक लुक दे सकते हैं।
बालकनी गार्डन डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करें लाइट्स। अगर आपके घर में स्पेस कम हैं तो आप गमले को सजाने के लिए मिनिएचर गार्डन बना सकते हैं। आप यह आइडिया बालकनी गार्डन डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने बेकार टॉयर को गार्डन डैकोरेशन के लिए करें इस्तेमाल।
पुराने फर्नीचर या ड्रैसिंग टेबल को भी फेंकने की बजाए और डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने जूते-चप्पलों को भी फेंकने की बजाए आप उसे इस तरह से यूजफुल बना सकते हैं।
अगर घर में कोई बेकार या खराब छतरी पड़ी है तो आप इसे भी गार्डन की सजावट के लिए यूज कर सकते हैं।
पुराने बैग्स और साइकिल के टायर या साइकिल को भी आप गार्डन की सजावट के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।