चेहरे को गुलाबी चमक देने के लिए मेकअप के बाद महिलाएं ब्लश लगाते हैं। ये आपके मेकअप को कंप्लीट करने का काम करता है और इसलिए मेकअप में इसका बहुत इंपॉर्टेंट रोल है। हालांकि बाजार में मिलने वाले सभी ब्लश केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप इन केमिकल वाले प्रोडक्ट की बजाए घर पर बने मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती है तो ये स्टोरी आपके लिए है। चलिए आपको बताते हैं घर पर आसान चीजों से जेल ब्लश बनाने का तरीका...
सामग्री
चुकंदर पाउडर- 1 टीस्पून
एलोवेरा जेल- 1 टेबलस्पून
कोको पाउडर- 1/2 टीस्पून
हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून
साफ ग्लास कंटेनर- 1
बनाने का तरीका
1. एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर उसे एक बाउल में रखें।
2. अब उसमें चुकंदर पाउडर डालें और अच्छी तरह से फेंटें, ताकि दोनों सामग्री एकसार हो जाए।
3.तैयार जेल को हल्का-सा चेहरे पर लगाकर पैच टेस्ट करें कि रंग कैसा आ रहा है।अगर हल्का लगे, तो और चुकंदर पाउडर मिला दें।
4.यदि आप चुकंदर के कलर को थोड़ा और शोख बनाना चाहती हैं, तो उसमें आधा टीस्पून कोको पाउडर डाल दें। इससे आपके जेल का रंग हल्का भूरा हो जाएगा।
5.इसी तरह से आधे टीस्पून हल्दी पाउडर भी ब्लश के रंग में बदलाव लाने का काम करेगा।
6. इन सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर एक कंटनेर में डालें और रेफ्रिजरेट करें।
8. आपका नेचुरल जेल ब्लश इस्तेमाल कर के लिए तैयार है।