23 DECMONDAY2024 3:20:16 AM
Nari

त्वचा का मॉइश्चर रहेगा बरकरार, ट्राई करें ये DIY Facepacks

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Jan, 2024 01:04 PM
त्वचा का मॉइश्चर रहेगा बरकरार, ट्राई करें ये DIY Facepacks

ठंड के मौसम में चलने वाही हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं। ऐसे में त्वचा पूरी तरह से ड्राई होने लगती है और बेजान होने लगती है। वहीं ड्राईनेस के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं भी होने लगती है और स्किन का ग्लो छिन जाता है। ऐसे में स्किन डल, बेजान भी दिखने लगती है। ऐसे में यदि आप अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखना चाहती हैं आज आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे फेसपैक बताते हैं जो सर्दियों में भी स्किन की देखभाल करेंगे। आइए जानते हैं...

एवोकाडो मास्क 

एवोकाडो में ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसी मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो ड्राई स्किन को और भी खास बना देती हैं। वहीं जैतून का तेल त्वचा को सील करने में मदद करेगा। त्वचा की ग्लोइंग बनाने के लिए फेसमास्क में आप शहद और दही मिला सकते हैं। 

सामग्री 

एवोकाडो - 2-3 चम्मच
दही - 2 चम्मच
ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में दही डालें। 
. फिर इसमें शहद डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
. मिश्रण को अच्छी तरह से त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। 
. फिर त्वचा को  पानी से धो लें और सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरा धोएं। 

नींबू और शहद का मास्क 

नींबू में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो इंफेक्शन के कारण होने वाले ब्रेकआउट से त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं। इससे त्वचा में चमक भी बरकरार रहती है। वहीं दूध में विटामिन-बी, अल्फा हैड्रॉक्सि एसिड, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स काफी अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। यह सारे पोषक तत्व त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।

सामग्री 

नींबू का रस - 2 चम्मच 
हल्दी पाउडर - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. एक बर्तन में नींबू का रस डालें। 
. फिर इसमें हल्दी पाउडर को अच्छी तरह से मिला लें। 
. मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 
. उंगलियों के साथ 10-20 मिनट के लिए त्वचा की मसाज करें। 

एलोवेरा और शहद का फेसपैक 

इन दोनों चीजों में शहद और एलोवेरा मौजूद होता है। इन दोनों चीजों का मिश्रण त्वचा पर लगाने से स्किन की नमी बरकरार रहती है। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
चंदन पाउडर - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें तैयार?

. एक बाउल में एलोवेरा जेल, चंदन पाउडर और शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों से स्मूद पेस्ट बना लें। 
. पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
 

Related News