भिंडी की चटपटी सब्जी किसे पसंद नहीं है। भिंडी जहां हमारे खाने का स्वाद बढ़ातीहै तो वहीं यह हमारे चेहरे के लिए भी काफी असरदार साबित होती है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें भिंडी खाना पसंद नहीं होता है लेकिन अगर आप एक बार इसे अपने चेहरे पर लगा लेंगे तो फिर आप कोई बाहरी प्रोडक्ट या फिर क्रीम को भी भूल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको भिंडी से बने फेसपैक के बारे में बताते हैं।
- ऐसे बनाएं भिंडी फेसपैक
. 10 भिंडी लें
. उसे अच्छे से साफ करें
. इसे अब आप मिक्सी में पीस लें
. याद रखें कि इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें
. अब आप इसे 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं
. 15 मिनट के बाद आप इसे धो लें
. आप चाहे तो इसका इस्तेमाल हर हफ्ते में 2 दिन करें
- यह पैक भी करें ट्राईं
इसके अलावा आप एक और पैक ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए
. 5 से 10 भिंडी लें
. आधा चम्मच टी ट्री ऑयल लें
. अब आप इसमें 1 चम्मच शहद लें
. उसमें आप 2 चम्मच नींबू का रस डालें
. अब आप इसे ग्राइंड करें और इसका पेस्ट बना लें
. याद रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो
. अब आप 30 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में फेस वॉश कर लें
फेस मास्क के फायदे
1. स्किन करे मॉश्चराइज
भिंडी फेसमास्क अप्लाई करके आपके चेहरे का मॉश्चराइज भी हो जाता है। इससे स्किन ड्राई नहीं होती है और चेहरा भी शाइन करता है।
2. झुर्रियों करें दूर
भिंडी फेसमास्क लगाने से झुर्रियां की समस्या भी कम होती है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनती है। अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो आप एक बार इस फेसमास्क का इस्तेमाल करें और फिर देखें इसका कमाल।
3. मुंहासों के निशान करे साफ
अगर आप के चेहरे पर कील व मुंहासें हैं या फिर आपके चेहरे पर मुंहासों के निशान हैं तो आप इस मास्क का इस्तेमाल करें इससे आपके मुंहासों के निशान भी दूर होंगे और स्किन भी साफ रहेगी।
4. एंटी-एजिंग के रूप में करे काम
भिंडी का यह फेस मास्क एंटी एजिंग के रूप में काम करता है। आपको बता दें कि भिंडी में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कई एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर है। यह एंटी एजिंग फेस पैक आपकी त्वचा से मुंहासे के निशान, झाईयों और झुर्रियों को कम करता है साथ ही यह एंटी एजिंग के रूप में भी काम करता है।