23 DECMONDAY2024 8:25:51 AM
Nari

पिता के निधन के 1 हफ्ते बाद दिव्या अग्रवाल ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लोग बोले- कुछ दिन तो रूक जाती

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Nov, 2020 12:08 PM
पिता के निधन के 1 हफ्ते बाद दिव्या अग्रवाल ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लोग बोले- कुछ दिन तो रूक जाती

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके परिवार पर हाल ही में दुखों का पहाड़ गिर पड़ा। दरअसल दिव्या के पिता की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई जिसकी खबर दिव्या ने खुद फैंस के साथ शेयर की थी। पिता के जाने के बाद दिव्या आज भी सदमे में है। वह आए दिन अपने पिता के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दी जिससे वह लोगों के निशाने पर आ गई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Not an ordinary heart ! Posted @withregram • @glmagazine_india Nothing more! Just slowing down with Divya Agarwal in our new issue 🌟💫 Magazine: Grandeur Lifestyle @glmagazine_india On the cover: @divyaagarwal_official Edition: October, 2020 Manging editor: @inndresh_official Editor: @editor_glmagazine Magazine’s Creative Director: @vjvasundhara Chief content manager: @ccm_glmagazine Content writer: @tanishka.juneja Photographer: @ikshitpatel Styling: @esha_bhuchar & @mehnaazazad Outfit: @tenassi.in & @jeetkhatri PR: @sinhavantika & @soapboxprelations Produced by: @brandcorpsmedianetwork #divyaagarwal #magazine #october #cover #editorial #magazinecover #bollywood #actress #bollywoodstyle #video #fashion #style #fashionstyle #stylist #grandeurlifestyle #glmagazineindia #instafashion #instagram #videooftheday #instadaily #instamood #instapic #instavideo #photography #video #photoshoot #grandeurlifestylemagazine #divyaagarwal_official

A post shared by Divya Sanjay Agarwal (@divyaagarwal_official) on Nov 4, 2020 at 4:41am PST

लोगों के निशाने पर दिव्या 

दरअसल दिव्या लोगों के निशाने पर इसलिए आ गईं क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते ही लोगों ने दिव्या को अपने निशाने पर ले लिया और उन पर कईं तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। 

लोगों ने दिव्या को सुना दी खरी खोटी 

PunjabKesari

लोगों ने दिव्या की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा। एक ने लिखा ,' क्या यार...कुछ तो शर्म करो। वो तुम्हारे पिता थे और उसे ज्यादा जरूरी और कुछ नहीं है।' एक अन्य ने मैसेज कर लिखा ,' कुछ दिन तो रूक जाती। '

दिव्या ने कर दी ट्रोलर्स  की बोलती बंद 

ट्रोलर्स का जवाब देने से दिव्या भी पीछे नहीं हटी। दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर लोगों को खूब सुनाई और उनकी बोलती बंद कर दी। लोगों को जवाब देते हुए दिव्या ने लिखा, ' मुझे वाकई नहीं पता क्या कहना चाहिए। मुझे मूव ऑन करने पर क्यों शर्मिंदगी होनी चाहिए। मेरे पिता, मेरा नुकसान, मेरा हैंडल करने का तरीका। ये देखना काफी दुखद है कि लोग इस कंडीशन में भी नीचा दिखाना चाहते हैं। शायद दुनिया अब काफी विषैली हो चुकी है। लोग सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहते हैं'। 

PunjabKesari

आपको बता दे कि दिव्या के पिता कोरोना संक्रमित थे और कोरोना के कारण वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Related News