27 APRSUNDAY2025 1:43:24 PM
Nari

Dipika Kakar के पति ने सास को गिफ्ट किया करोड़ों का Flat, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस की मां

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 17 Feb, 2025 01:02 PM
Dipika Kakar के पति ने सास को गिफ्ट किया करोड़ों का Flat, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस की मां

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो कि शो ससुराल सिमर का से पॉपुलर हुईं, ने शोएब इब्राहिम से शादी की। दोनों अलग-अलग धर्म से होते हुए भी अपने परिवार की जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। शोएब ने बार-बार यह साबित किया है कि वह एक आदर्श बेटे, पति, और पिता हैं। अब तो उन्होंने दामाद का रोल भी पूरी तरह से निभाया है।

परिवार के प्रति जिम्मेदारी

शोएब इब्राहिम ने कई बार यह दिखाया है कि वह एक समझदार और जिम्मेदार इंसान हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी सास के लिए मुंबई में एक नया घर खरीदा। दीपिका और शोएब का परिवार ज्वाइंट फैमिली नहीं है, लेकिन फिर भी उनके रिश्तेदार एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, जिससे उन्हें ज्वाइंट फैमिली का अहसास होता है। दीपिका की सास, मम्मी, और ननद सबा सभी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं।

शोएब ने अपनी सास के लिए खरीदा नया फ्लैट

दीपिका ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनकी मां पहले उसी बिल्डिंग में किराए पर रहती थीं, ताकि वह अपने पोते रुहान का ख्याल रख सकें। अब शोएब ने वही फ्लैट खरीदकर अपनी सास को गिफ्ट किया है। दीपिका अपने ब्लॉग में कहती हैं, "मुझे लगता है कि जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लेसिंग यह है कि आपने एक घर लिया, अपनी अम्मी के लिए, और अब अपने दूसरे घर में अपनी सास के लिए लिया है। यह सच में बहुत बड़ी ब्लेसिंग है।"

दीपिका की मां हुईं इमोशनल

ब्लॉग में आगे दिखाया गया कि शोएब अपनी सास को प्रॉपर्टी के पेपर्स देते हैं। इस पल को देखकर दीपिका की मां इमोशनल हो जाती हैं। शोएब उन्हें गले लगाकर सांत्वना देते हैं और इस दौरान दीपिका की मां अपने परिवार की दयालुता और समर्थन को लेकर भावुक हो जाती हैं। वह बताती हैं कि कैसे उनके अपने परिवार ने उन्हें कभी कुछ नहीं दिया, लेकिन दीपिका के परिवार ने उन्हें हर तरह से सम्मान दिया और उनका ख्याल रखा।

PunjabKesari

फैंस की ओर से शोएब की तारीफ

इस के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शोएब की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। फैंस का कहना है कि शोएब की मां ने उन्हें अच्छे संस्कार दिए हैं और वह असल में एक आदर्श बेटे हैं। दीपिका फिलहाल सेलेब्रिटी मास्टर शेफ शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

Related News