22 NOVFRIDAY2024 11:29:23 PM
Nari

सिर्फ लहंगा और ज्वैलरी ही नहीं, ब्राइड्स ही Bindi भी हो खास

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Jan, 2021 02:16 PM
सिर्फ लहंगा और ज्वैलरी ही नहीं, ब्राइड्स ही Bindi भी हो खास

कोई भी महिला इस विश्वास से अधिक सुंदर बनती है कि वह सुंदर है। जब दुल्हन की बात आती है तो वह माथे से लेकर पैर तक के गहने पहनती है। हिंदू रीति-रिवाजों और रिवाजों में बिंदी हर दुल्हन के लिए जरूरी है। सुंदर साड़ी और सोने के आभूषणों के अलावा बिंदी भी दुल्हन की सुंदरता बढ़ा देती है।

PunjabKesari

वहीं, आयुर्वेद के अनुसार, बिंदी के लिए एक महत्व है क्योंकि यह पूरे शरीर में रक्त के अच्छे प्रवाह को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और माथे के केंद्र पर केंद्रित होने को भी बढ़ाता है।

PunjabKesari

बात अगर बिंदी डिजाइन्स की करें तो आजकल महिलाएं बिंदी डिजाइन्स को भी सोच-समझकर चुनती है। और हो भी क्यों ना शादी जैसा स्पेशल दिन बार-बार नहीं आता।

PunjabKesari

यहां हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों की दुल्हनों के बिंदी स्टाइल दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने फेस शेप व पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आपको छोटी बिंदी पसंद है तो आप इस तरह के डिजाइन्स चुन सकती हैं।

PunjabKesari

तिलक स्टाइल बिंदी डिजाइन ज्यादातर आंध्र स्टाइल वेडिंग में लगाई जाती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

महाराष्ट्रियन स्टाइल चांद स्टाइल बिंदी

PunjabKesari

बंगाली दुल्हन बिंदी स्टाइल

PunjabKesari

PunjabKesari

बड़ी गोल बिंदी डिजाइन

PunjabKesari

स्टोन स्टाइल बिंदी

PunjabKesari

Related News