16 APRTUESDAY2024 7:19:15 PM
Nari

किसान आंदोलन को मिला धर्मेंद्र का सपोर्ट, बोले- एक बार उनकी बात को सुन लो

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Dec, 2020 01:49 PM
किसान आंदोलन को मिला धर्मेंद्र का सपोर्ट, बोले- एक बार उनकी बात को सुन लो

केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। जिसके चलते आज यानि 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाह्न भी किया गया है। बहुत से सेलेब्स और आम लोग भारत बंद के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच बाॅलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। धर्मेंद्र का कहना है कि किसानों की बात को एक बार सुन लेना चाहिए। 

PunjabKesari

धर्मेंद्र ने अपील करते हुए कहा कि किसानों की बात को एक बार सुन लेना चाहिए। वहीं धर्मेंद्र आज अपना जन्मदिन भी नहीं मनाएंगे। इसकी दो वजह है पहली किसान आंदोलन और दूसरी कोरोना महामारी। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा, 'कोरोना वायरस को लोग भूल गए हैं। देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मैं कैसे अपना जन्मदिन मना सकता हूं। भारत मां के हम सब बच्चे हैं।' 

PunjabKesari

धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। किसी की मजबूरी, इंसानियत या शराफत का फायदा नहीं उठाना चाहिए। किसान क्या बोलना चाहते हैं एक बार उनकी बात को सुन लो। इतनी सर्दी में वो सड़कों पर बैठे हैं। आपसी संवाद करने से हल निकल सकता है।' 

PunjabKesari

बता दें इससे पहले एक्टर और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई न आए क्योंकि दोनों बातचीत करके इस बात का हल निकाल लेंगे। 

Related News