27 JANTUESDAY2026 9:40:22 PM
Nari

शोले के सेट पर नारियल पानी में वोदका मिला देते थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने किया खुलासा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jan, 2026 06:24 PM
शोले के सेट पर नारियल पानी में वोदका मिला देते थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने किया खुलासा

नारी डेस्क:  वेटरन फिल्ममेकर रमेश सिप्पी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शोले के सेट से दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे धर्मेंद्र एक बार अपने होटल से शूटिंग लोकेशन तक लगभग 50 किलोमीटर पैदल चले थे और सही मूड में आने के लिए नारियल पानी में थोड़ी वोदका भी मिलाई थी। ये दोनों हाल ही में शोले के 50 साल पूरे होने पर एक मैगज़ीन कवर लॉन्च पर मौजूद थे।

PunjabKesari
इस घटना को याद करते हुए रमेश सिप्पी ने खास तौर पर IANS को बताया- “एक दिन, धर्मेंद्र ने तय किया कि वह होटल से शूटिंग स्पॉट तक पैदल जाएंगे, जो लगभग 50 किलोमीटर दूर था। उन्होंने सुबह दो या तीन बजे चलना शुरू किया, बीच में थोड़ी देर रुके, और सुबह करीब सात बजे लोकेशन पर पहुंचने तक चलते रहे। एक घंटे आराम करने के बाद, वह बाहर आए और शूटिंग के लिए तैयार थे। यह अविश्वसनीय था, लेकिन वह पूरी तरह से दृढ़ थे।” हेमा मालिनी ने आगे कहा- “वह मीलों पैदल चलते थे।”

PunjabKesari
 सिप्पी ने एक्टर के मज़ेदार स्वभाव पर और ज़ोर देते हुए कहा- “यह धर्मेंद्र का एक पहलू था। दूसरा पहलू उनका चंचल स्वभाव था। कभी-कभी नारियल पानी में थोड़ी वोदका मिली होती थी, एक छोटी सी आंख मारते थे, और मैसेज पहुंच जाता था। इससे उन्हें एक खास जोश मिलता था।” फिल्ममेकर ने फिर धर्मेंद्र की पर्सनैलिटी के बारे में बताते हुए कहा-  “उनमें एक बचकाना मासूमियत थी जो अक्सर दिखती थी, और कुछ ही पलों में, वह एक मज़बूत, गंभीर आदमी बन जाते थे। यह क्वालिटी बहुत अच्छी थी। उन्हें गुस्सा आ सकता था, लेकिन कुछ ही पलों में वह फिर से बिल्कुल ठीक हो जाते थे।” जिन्हें नहीं पता, धर्मेंद्र ने 1975 में रिलीज़ हुई आइकॉनिक फिल्म शोले में वीरू का किरदार निभाया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, एके हंगल, सचिन पिलगांवकर और अन्य कलाकार भी थे। 

Related News