23 APRWEDNESDAY2025 11:24:44 AM
Nari

Devoleena ने अपने बेटे का डेढ़ महीने बाद किया Name Reveal, शेयर की प्यारी तस्वीरें

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 28 Jan, 2025 05:15 PM
Devoleena ने अपने बेटे का डेढ़ महीने बाद किया Name Reveal, शेयर की प्यारी तस्वीरें

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने 18 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया और अब वह और उनके पति शहनवाज शेख अपने बेटे के साथ बेहद खुश हैं। हालांकि, कपल ने अब तक अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था, जिससे फैंस उसकी झलक देखने के लिए बहुत उत्सुक थे पर हाल ही में, देवोलीना ने अपने बेटे का नाम रिवील किया और फैंस को खुश कर दिया।

बेटे का नाम किया रिवील

हाल ही में, देवोलीना ने अपने बेटे का नाम रिवील किया और फैंस को खुश कर दिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पति और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में देवोलीना अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं और शाहनवाज पास में बैठे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह सिर्फ अपने बेटे के साथ हैं और लाल रंग के सूट में दिख रही हैं, माथे पर तिलक लगाए हुए हैं।

PunjabKesari

देवोलीना ने बेटे का नाम 'जॉय' रखा

इन तस्वीरों के साथ देवोलीना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, "जब हम अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत करते हैं तो हमारा दिल उमड़ पड़ता है। जॉय से मिलें, हमारी खुशियों का भंडार!" इससे यह साफ हो गया कि देवोलीना और शहनाज ने अपने बेटे का नाम 'जॉय' रखा है, जिसका मतलब है 'खुशी'।

क्रिसमस पर देवोलीना ने बेटे की दिखाई झलक

देवोलीना ने क्रिसमस के मौके पर बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन इस फोटो में उन्होंने बेटे का चेहरा छुपा रखा था। इसके बाद फैंस को बेसब्री से इंतजार था कि वह कब बेटे का नाम और चेहरा दिखाएंगी।

 

ट्रोलिंग का सामना करने के बाद भी कायम है परिवार की खुशी

देवोलीना और शहनवाज ने साल 2022 में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से कुछ लोग उनकी शादी को लेकर ट्रोल करने लगे थे। हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी खुशियों को सभी के सामने रखा और बेटे का नाम रिवील करके सबकी बोलती बंद कर दी।

देवोलीना और शहनवाज का यह खूबसूरत परिवार अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, और फैंस इनकी तस्वीरों और बेटे के नाम से बेहद खुश हैं।

Related News