06 DECSATURDAY2025 4:28:27 PM
Nari

Covid-19 ! फिर वापिस आ गया कोरोना, सरकार ने जारी किया Alert

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 May, 2025 05:57 PM
Covid-19 ! फिर वापिस आ गया कोरोना, सरकार ने जारी किया Alert

नारी डेस्क:  देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों ने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कोरोना के केस फिर से बढ़े

19 मई 2025 तक देशभर में कुल 257 एक्टिव कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, 12 मई तक 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़े भले छोटे दिखें, लेकिन संक्रमण के दोबारा फैलने की संभावना को देखते हुए यह चिंताजनक है।

PunjabKesari

किन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले?

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में सबसे ज्यादा 69 केस सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। कौन सा वेरिएंट है एक्टिव- मंत्रालय के अनुसार, एशिया में कोविड मामलों में तेजी का मुख्य कारण JN.1 वेरिएंट है। भारत में भी सामने आए अधिकतर केस इसी वेरिएंट से संबंधित हैं।

क्या है सरकार का रुख?

सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है और स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। हालाँकि फिलहाल अधिकतर केस हल्के लक्षणों वाले हैं, फिर भी किसी भी तरह की ढील न बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें: किचन की ये आइटम्स बढ़ा सकती हैं कैंसर का खतरा, तुरंत बना लें दूरी

क्या करें आम लोग?

मास्क पहनना दोबारा शुरू करें (भीड़भाड़ वाली जगहों पर)

हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें

लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

बुजुर्ग और बीमार लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें

PunjabKesari

सरकार ने साफ कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही नहीं की जा सकती। कोरोना भले ही कमजोर पड़ा हो, पर खत्म नहीं हुआ है।
 

 
 

Related News