25 NOVMONDAY2024 12:42:11 PM
Nari

स्कूल खोलने से पहले डीडीएमए ने जारी की गाइडलाइन: अब हर स्‍कूल में होगा क्‍वारंटाइन सेंटर

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 30 Aug, 2021 01:59 PM
स्कूल खोलने से पहले डीडीएमए ने जारी की गाइडलाइन: अब हर स्‍कूल में होगा क्‍वारंटाइन सेंटर

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं क्लास के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टिट्यूट दोबारा से खुलने जा रहे हैं। वहीं  डीडीएमए ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है।

PunjabKesari

आपको बता दें क‍ि इससे पहले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था क‍ि कोरोना के कम होते मामलों के बीच पूरे एहतियात के साथ दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए हमें ज़िन्दगी को वापस पटरी पर भी लाना है और बच्चों की सेहत और पढ़ाई, दोनों का ध्यान भी रखना जरूरी है।

PunjabKesari

आईए जानते हैं डीडीएमए ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए कौन से निर्देश जारी किए-

- जारी किए गए निर्देश के अनुसार, स्कूल में आने वाले सभी टीचर और स्टॉफ वैक्सीनेटेड हों, अगर नहीं हैं तो इसे प्रमुखता देनी होगी.

-क्लास रूम की सि‍टिंग क्षमता अधिकतम 50 फीसदी तक होगी।

-हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला तय होगा। 

- स्कूलों के मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट में कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी।

-बच्चें अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं कर सकते।

PunjabKesari

-क्लास में बच्चें एक सीट छोड़कर बैठेंगे। 

-बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए माता-पिता की मंजूरी ज़रूरी । 

-हर स्कूल में कंटेन्मेंट ज़ोन होगा जहां टीचर स्‍टॉफ या छात्र को स्कूल आने की इजाज़त नहीं होगी

-स्कूल परिसर में एक क्वारंटीन रूम भी बनाना अनिवार्य है, जहां जरूरत पड़ने पर किसी भी बच्चे या स्टॉफ को रखा जा सकें।

- रोजाना स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर होगी. शौचालयों में साबुन और पानी का इंतजाम होना जरूरी,  साथ ही स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता भी अनिवार्य है।

-एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनर अनिवार्य होगी। बच्चों के साथ-साथ स्टॉफ के लिए भी मास्क जरूरी होगा।

PunjabKesari


बच्चों को वायरस से बचाने के लिए बरतें यह सावधानी

-सबसे पहले जरूरी है कि आप बच्चों को मास्क पहना कर रखें।
- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाएं।
- जरूरत पड़ने पर ही बच्चों को घर से बाहर न निकालें। 
- बच्चों को बार-बार हाथ धोने के बारे में बताएं।
-बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
 -बच्चों को बताएं कि खांसते और छींकते समय मुंह पर टिशू पेपर रखते हैं, न कि हाथ।
-बच्चों के नाखून को साफ रखें, क्योंकि उनमें मौजूद वायरस संक्रमण फैला सकते हैं।
-खांसी-जुखाम से पीड़ित लोगों से भी बच्चों को दूर रखें।

Related News