06 NOVWEDNESDAY2024 11:10:35 AM
Nari

Cannes 2022 से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट, Actress की क्यूट अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 May, 2022 11:47 AM
Cannes 2022 से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट, Actress की क्यूट अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल  को लेकर चर्चाएं बटोर रही हैं। इस बार वह 75वें कान्स फेस्टिवल के जूरी का हिस्सा बनने जा रही है, जिसे लेकर भारतीय बेहद  excited हैं। फ्रांस पहुंचते ही दीपिका पहले इवेंट के लिए शामिल हुए, जहां से उनका पहला लुक सामने आया है।

PunjabKesari
इस साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कान में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली दीपिका इकलौती एक्टर हैं। उनके अलावा ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, स्वीडिश एक्ट्रेस नूमी रैपेस, इटली की एक्ट्रेस जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांस की डायरेक्टर लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स, नॉर्वे के निर्देशक जोआचिम ट्रायर और एक्ट्रेस स्क्रीनराइटर लेखक प्रोड्यूस रेबेका हॉल भी जूरी में शामिल होंगे।

PunjabKesari

 इस फेस्टिव की शुरुआत दीपिका ने मेंबर्स संग डिनर नाइट एन्जॉय करते हुए की। इस दौरान उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इस डिनर नाइट के लिए उन्होंने लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन की शिमरी ड्रेस चुनी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी।

PunjabKesari
इस Casual आउटफिट के साथ उन्होंने ब्राउन कलर के हाई बूट्स कैरी कि साथ में  बॉक्स स्टाइल स्लिंग बैग उनके स्टाइल को बहुत ही खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। अपने इस लुक को दीपिका ने  न्यूड मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ फाइनल टच दिया।

PunjabKesari

दीपिका ने अपने पहले लुक से ही फैंस को इंप्रेस कर दिया है, अब लोग उनके बाकी सभी लुक्स देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि दीपिका से पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मृणाल सेन, मीरा नायर, अरुंधति रॉय, ऐश्वर्या राय बच्चन, नंदिता दास, शर्मिला टैगोर, शेखर कपूर और विद्या बालन कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर शामिल हो चुके हैं।

PunjabKesari

Related News