22 DECSUNDAY2024 3:22:48 PM
Nari

हरी-भरी बालकनी को देना है एक नया लुक तो यहां देखें Unique Decor Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 28 Mar, 2023 02:41 PM
हरी-भरी बालकनी को देना है एक नया लुक तो यहां देखें Unique Decor Ideas

बहुत से लोग घर सजाने की शौकिन होते हैं जिसके चलते वह घर में हरे-भरे पौधे लगाकर आशियाने की सुंदरता पर चार-चांद लगाते हैं। इसके अलावा घर की बालकनी को भी अक्सर नए-नए डेकोर आइडियाज के साथ सजाते रहते हैं। जरुरी नहीं कि आप हैवी बजट के साथ ही अपनी बालकनी को डेकोरेट करें आप सिंपल और यूनिक तरीकों भी इसे एक नया डेकोर लुक दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बालकनी डेकोरेट करने के कुछ आइडियाज...

PunjabKesari

बालकनी की दीवार पर आप ऐसे छोटे-छोटे पौधा सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

रंग-बिरंगी कुर्सियों रखकर बालकनी को रंग-बिरंगा सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

ग्रीन मैट आप यहां पर लगा सकते हैं। इससे यहां पर साफ-सफाई नजर आएगी। 

PunjabKesari

आप चाहें तो झूला भी बालकनी में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

छोटा सा टेबल और लाइट्स लगाकर आप बालकनी में कपल डिनर भी आर्गनाइज कर सकते हैं।

PunjabKesari

प्लांट्स के साथ आप इसे एक अलग लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

कलरफुल डेकोर के लिए आप इस तरह के छोटे-छोटे कलरफुल बल्ब भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपको खाली-खाली बालकनी पसंद है तो यहां पर सिर्फ एक टेबल लगाकर इसे अलग लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर बालकनी छोटी है तो आप उसमें इस तरह छोटे-छोटे प्लांट्स लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

 

Related News