22 NOVFRIDAY2024 6:34:02 PM
Nari

कम बजट में ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Apr, 2021 06:53 PM
कम बजट में ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा

बच्चों का कमरा सजाते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि बच्चा सारा दिन उसी कमरे में उठता, बैठता और सोता है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें ध्यान में रखकर आप कम बजट में बच्चों का कमरा अच्छे से सजा सकती हैं-

PunjabKesari

- कमरा सजाते समय बच्चों की पसंद का खास ध्यान रखें।

PunjabKesari

जैसे उनकी उम्र, पसंददीदा रंग और कार्टून।

PunjabKesari

- बच्चों के कमरे में खाली जगह होनी जरूरी है।

PunjabKesari

इसलिए कमरा सजाते समय जरूरत से ज्यादा सामान ना रखें। कमरे में साफ-सफाई का भी ध्यान दें।

PunjabKesari

- बच्चों के कमरे की दीवार पर शिक्षा देने वाली या मोटिवेट करने वाली लाइनें जरूर लिखें।

PunjabKesari

आप चाहें तो शिक्षाप्रद पेंटिंग भी बना सकती हैं। 

PunjabKesari

- कमरे में रंग की जगह आप वॉलपेपर भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

यह ज्यादा महंगा नहीं होता। जब बच्चा बोर हो जाए तो आप वॉलपेपर बदल सकती 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News