माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन देना चाहते हैं। इसके लिए वह कई तरह के प्रयास भी करते हैं। खासकर बच्चे के रुम को घर के बाकी रुम्स से भी ज्यादा महत्वता देते हैं। अगर आप भी बच्चे के रुम को सजाना चाहते हैं तो कुछ आसान से तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। इन यूनिक तरीकों से आप अपने बच्चे के रुम को एक अलग लुक दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बच्चे के रुम को सजाने के आसान हैक्स...
दीवार पर भारत का नक्शा लगाकर बच्चे के रुम को एक यूनिक लुक दे सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_44_442460714wall-decoration.jpg)
ऑल पिंक लुक भी बच्चे के रुम के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_45_060594316all-pink-look.jpg)
रुम में अलग-अलग पेंटिंग्स लगाकर आप एक यूनिक क्रिएट लुक कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_45_314801225room-paintings.jpg)
रुम की दीवार पर इस तरह के चांद सितारे लगाकर भी आप कमरे को एक डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_46_044353026room-decor-4.jpg)
फ्लोर पर आप इस तरह से प्रिंट करवाकर कमरे को एक यूनिक लुक दे सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_46_336379369floor-decoration.jpg)
बच्चों के द्वारा बनाई गई हैंडमेड आइटम्स को रुम की दीवार पर लगाकर आप कमरे को सजा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_47_085753448wall-craft.jpg)
बेड के पास लाइट्स लगाकर कमरे की रोशनी को और भी बढ़ा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_47_456059284bed-decoation-of-child.jpg)