28 APRSUNDAY2024 11:24:01 PM
Nari

बच्चे का रुम दिखेगा और भी ज्यादा Creative, इन तरीकों से करें कमरे की Decoration

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Dec, 2022 01:48 PM
बच्चे का रुम दिखेगा और भी ज्यादा Creative, इन तरीकों से करें कमरे की Decoration

माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन देना चाहते हैं। इसके लिए वह कई तरह के प्रयास भी करते हैं। खासकर बच्चे के रुम को घर के बाकी रुम्स से भी ज्यादा महत्वता देते हैं। अगर आप भी बच्चे के रुम को सजाना चाहते हैं तो कुछ आसान से तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। इन यूनिक तरीकों से आप अपने बच्चे के रुम को एक अलग लुक दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बच्चे के रुम को सजाने के आसान हैक्स...

दीवार पर भारत का नक्शा लगाकर बच्चे के रुम को एक यूनिक लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

ऑल पिंक लुक भी बच्चे के रुम के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहेगा। 

PunjabKesari

रुम में अलग-अलग पेंटिंग्स लगाकर आप एक यूनिक क्रिएट लुक कर सकते हैं। 

PunjabKesari

रुम की दीवार पर इस तरह के चांद सितारे लगाकर भी आप कमरे को एक डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

फ्लोर पर आप इस तरह से प्रिंट करवाकर कमरे को एक यूनिक लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चों के द्वारा बनाई गई हैंडमेड आइटम्स को रुम की दीवार पर लगाकर आप कमरे को सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बेड के पास लाइट्स लगाकर कमरे की रोशनी को और भी बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News