22 DECSUNDAY2024 5:38:27 PM
Nari

'मेरे हाथ कांप रहे थे...', दूसरी बेटी के जन्म के वक्त बहुत डर गए थे देबिना-गुरमीत, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई हालत

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 24 Nov, 2022 05:32 PM
'मेरे हाथ कांप रहे थे...', दूसरी बेटी के जन्म के वक्त बहुत डर गए थे देबिना-गुरमीत, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई हालत

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने हाल में ही अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। अपनी दूसरी बेटी को जन्म देना देबिना के लिए आसान नहीं था। देबिना की डिलीवरी समय से पहले हो गई। दरअसल, उनका बच्चा गर्भाशय में सही स्थिति में नहीं था। अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी देबिना ने अपने ब्लॉग के जरिए दिखाई।

देबिना और गुरमीत ने अपनी बेटी को बताया 'चमत्कारिक बच्ची

देबिना ने अपनी डिलीवरी के कई पार्ट अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए। कपल ने अपनी बेटी को  'चमत्कारिक बच्ची' बताया क्योंकि वो हर बाधा को पार करते हुए उनकी जिंदगी में आई। व्लॉग में कपल ने बताया कि उनका बच्चा गर्भाशय में सही स्थिति में नहीं था। बच्चे को सही पोजीशन में लाने के लिए डॉक्टर को उसे घुमाना पड़ा हालांकि ये सब आसान नहीं था। ऑपरेशन के बाद गुरमीत ने देबिना को बताया कि जब उनकी डिलीवरी हो रही थी तब वो काफी डर गए थे लेकिन बेबी को देखने के बाद वो ठीक हुए। इस दौरान देबिना ने खुलासा किया कि उनके पति गुरमीत चौधरी ने ही अपनी बेटी की गर्भनाल को काटा था और उस वक्त उनके हाथ कांप रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

जब देबिना की डिलीवरी हो रही थी तो उनके घर में हर कोई टेंशन में था। वही बच्ची को जन्म दे बाद कुछ समय के लिए ICU में रखा गया, जिससे भी घरवालों की टेंशन बढ़ गई लेकिन अब उनकी बच्ची बिल्कुल ठीक है। बता दें कि देबिना ने जो पहला ब्लॉग शेयर किया था उसमें वो काफी घबराई हुई थी। वीडियो में गुरमीत देबिना के साथ अंदर ऑपरेशन थिएटर में दिखाई दे रहे है। इस दौरान देबिना बार-बार कहती है कि क्या सब के साथ ऐसा होता है...सब ठीक है ना...

बहुत तनाव में आ गए थे गुरमीत

गुरमीत भले ही देबिना का हौसला बढ़ा रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था क्योंकि सातवें महीने में देबिना की डिलीवरी हो रही थी। आखिर क्यों इतनी जल्दी देबिना की डिलीवरी हुई इसके बारे में भी खुद देबिना ने अपने ब्लॉग में बताया था। डिलीवरी से पहले एक ब्लॉक में देबिना ने अपने फैंस को अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी दी थी और कहा था डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से उनकी डिलीवरी कभी भी हो सकती है। साथ ही बच्चे का साइज बहुत बढ़ रहा है पेट में पानी भी...देबिना कहती है कि अगर मैं ज्यादा वेट करूं तो वाटर ब्रेक हो सकता है इसलिए मैं तैयार हूं इसके लिए क्योंकि कभी भी अस्पताल जाना पड़ सकता है। पिछली बार मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई लेकिन इस बार सी-सेक्शन डिलीवरी होगी क्योंकि बच्चा अंदर मूव नहीं कर पा रहा।

देबिना ने कहा, ''बेबी का साइज टाइम के हिसाब से ज्यादा बढ़ गया है। डॉक्टर ने अनुमान लगाया था कि उनका ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा था। मेरे गर्भ में पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा थी, लेकिन मैं अनहेल्दी खाना नहीं खा रही हूं, जैसे पहले खाती थी।''

कल देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बेटी की तस्वीर शेयर की। फिलहाल कपल अपनी नन्ही परी के साथ बिजी है।
 

Related News