08 SEPSUNDAY2024 6:01:04 PM
Nari

दलजीत कौर को मिली पहले पति शालीन भनोट से पैचअप की सलाह, एक्ट्रेस का रिएक्शन आया सामने

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 11 Aug, 2024 03:36 PM
दलजीत कौर को मिली पहले पति शालीन भनोट से पैचअप की सलाह, एक्ट्रेस का रिएक्शन आया सामने

नारी डेस्क : छोटे पर्दे की एक्ट्रेस  Dalljiet Kaur इन दिनों अपने दूसरे पति के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। जिसके चलते वे काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस लम्बे दौर से काफी मुश्किल से गुजर रही हैं। 10 महीने के अंदर दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूट चुकी हैं। इसी बीच अब दलजीत ने अपने पहले पति शालीन भनोट पर भी निशाना साधा. एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह दी की वो एक्स हस्बैंड शालीन संग पैचअप कर ले। दलजीत ने इस पर फैन को जो जवाब दिया, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा कि शालीन को यह जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ होगा?

सोशल मीडिया यूजर ने दलजीत को शालीन से पैचअप करने की सलाह दी 

दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है. फिर चाहे वो उनके खास पल हो या टूटती हुई शादी से जुड़ा कोई पोस्ट हो. इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने दलजीत के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- शालीन भनोट से बात करो और उससे पैचअप कर लो। इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए दलजीत ने जवाब में कहा-  'उन्होंने अब तक न तो कोई मैसेज किया और न ही मुझ से कॉन्टैक्ट किया है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें ये जानने में कोई दिलचस्पी है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ होगा? वे शायद बहुत बिजी होंगे'.

 

 

 

प्यार की दूसरी निशानी हटवाने जा रही हैं दलजीत 

बता दें दलजीत कौर अब दूसरे प्यार की निशानी हटवाएंगी। बता दें कि उन्हें जब निखिल पटेल के रूप में दूसरा प्यार मिला था, तब उन्होंने अपने पैर पर 'टेक 2' का टैटू बनवाया था, जो एक नई जिंदगी की शुरुआत को दर्शाता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना और निखिल का टैटू फ्लॉन्ट किया था। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्यार जैसा कुछ नहीं, क्योंकि रिप्लेसमेंट पहले से था। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह टैटू हटवाने जा रही हैं। दलजीत कौर के इस पोस्ट के बाद फैंस उनसे हमदर्दी जताने लगे।

PunjabKesari

दलजीत ने निखिल के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई

रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर 'धोखाधड़ी' का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत ने निखिल पटेल के खिलाफ आग्रीपाडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत धारा 85 और 316 (2) के तहत दर्ज की गई है. जिसमें दावा किया है कि जब वह केन्या चली गईं तो निखिल पटेल ने उनके बेटे के साथ बुरा व्यवहार किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि निखिल हर छोटी गलती के लिए बच्चे को डांटता था और इस तरह जेडन उससे डरने लगा.

गौरतलब है कि बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत कौर अपने पति के साथ रहने के लिए केन्या चली गईं थी लेकिन शादी के आठ महीने बाद ही दलजीत अपने बेटे को लेकर केन्या से इंडिया आ गई थी। जिसके कुछ समय बाद दलजीत ने पति पर धोखा देने और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था।

दलजीत कौर सिंगलेपरेंट मदर हैं 

बात करे दिलजीत और शालीन की रिश्ते की तो दोनों ने शादी  2009 में हुई थी। लेकिन 6 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया। कपल का एक बेटा भी हैं जेडन। जो की तलाक के बाद दिलजीत के साथ ही रहता हैं। बता दे की एक्ट्रेस दिलजीत बेटे की अकेले ही परवरिश करती हैं। वे सिंगल पैरेंट मदर हैं।

PunjabKesari

शालीन भनोट पर दलजीत कौर ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। दोनों के बीच इतने झगड़े थे कि मीडिया में खूब चर्चा हुई। दलजीत और शालीन की मुलाकात के एक सेट के शो पर हुई थी।
 

Related News