कई बार फ्रिज में सब्जियों के बीच में रखा खीरा पड़ा-पड़ा सूख जाता है। ऐसे खीरे को महिलाएं ज्यादातर फेंक देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसे फेंकने के बजाए इसका टोनर बन सकता है। ये आपकी खूबसूरती पर चार-चांद तो लगाएगा ही, साथ में गर्मियों में अपनी स्किन hydrate भी होगी। खीरे में हाई- वॉटर कंटेंट होने के साथ एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। जो त्वचा के ओपन पोर्स को बंद करके डार्क सर्कल्स, बेजान त्वचा को नमी देने के साथ त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जाता है खीरे का टोनर...
खीरे का फेस टोनर बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका...
खीरे का फेस टोनर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे के छिलके उतारकर उसे काट लें। अब एक पैन लेकर उसमें खीरे के टुकड़े को 5 से 7 तक हल्की आंच पर पकाएं। पैन में थोड़ा सा पानी डालें, जिसमें खीरे के टुकड़े पानी में डूब जाएं। ध्यान रखें आपको खीरे का पानी उबालना नहीं है। ऐसा करने से खीरे में मौजूद पोषक तत्व कम हो सकते हैं। अब पैन को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें। खीरे के रस को ठंडा करके पीसने के बाद छान लें। आपका खीरे का टोनर बनकर तैयार है। त्वचा पर निखार लाने के लिए आप रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।