कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों रहने वाली पायल रोहतगी की बिल्डिंग में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
बिल्डिंग को कंटेनमैंट जोन में डाला गया
पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बिल्डिंग में निकले कोरोना पाॅजिटिव मामलों की जानकारी दी है। वीडियो में उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद में हमारी बिल्डिंग में 2 से 3 कोरोना वायरस के मामले निकले हैं। बिल्डिंग को कंटेनमैंट जोन में डाल दिया गया है।' पायल आगे कहती हैं, 'जो लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं वो हमारी बिल्डिंग के पढ़े लिखे हिंदू लोग हैं। वे ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो करते थे और ग्रुप में भी बिना मास्क लगाए घूमते थे।'
लोगों से की निर्देशों का पालन करने की सलाह
इसके साथ ही पायल ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में ना लें। अपने हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क पहन कर रखें और निर्देशों का पालन करें।
बता दें भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भारत दुनिया के तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।