22 DECSUNDAY2024 10:52:02 PM
Nari

भारत में तीसरे दिन भी कोरोना का बड़ा धमाका, 3 लाख 46 हजार नए कोरोना केस समेत 2624 मौतें

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Apr, 2021 11:58 AM
भारत में तीसरे दिन भी कोरोना का बड़ा धमाका, 3 लाख 46 हजार नए कोरोना केस समेत 2624 मौतें

पिछले साल के मुताबिक इस साल कोरोना की दूसरी लहर लोगों पर कहर की तरह बरस रही हैं। देश में तीसरे दिन शुक्रवार को भी तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के  3,46,786 नए मामले सामने आए, जबकि कल शुक्रवार को देश में 3.32 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे और इस दौरान 2,263 लोगों की मौत भी हो गई। 

India's Covid-19 death numbers are still relatively low. But why?
 

 वहीं, देश में 2,263 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 1,89,544 तक पहुंच गया हैं. जबकि संक्रमण मरीजों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है फिलहाल अभी 25,52,940 एक्टिव केस हैं. इसी बीच अब तक 13,83,79,832 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

Coronavirus Highlights: Delhi COVID-19 cases reach 2,248; Imran Khan tests  negative

उधर दूसरी तरफ, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में फिर से बड़ी संख्या  में कोरोना का नए मामले दर्ज किए गए। देश के 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र में 66,836 मामले, उत्तर प्रदेश में 36,605 मामले, केरल में 28,447 मामले, कर्नाटक में 26,962 मामले और दिल्ली में 24,331 मामले दर्ज हुए।
 

Related News