22 DECSUNDAY2024 10:03:59 PM
Nari

इन 3 तरीकों से करें किचन टाइल्स की सफाई, आएगी एकदम शीशे जैसी चमक

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Jan, 2023 03:28 PM
इन 3 तरीकों से करें किचन टाइल्स की सफाई, आएगी एकदम शीशे जैसी चमक

घर के साथ-साथ किचन की सफाई भी बहुत ही जरुरी है इसलिए बहुत से लोग दिन में दो बार किचन क्लीन करते हैं। किचन को साफ रखने का अर्थ होता है कि बीमारियों को घर से दूर रखना। लेकिन किचन टाइल्स को यदि अच्छे से साफ न किया जाए तो उनमें दाग पड़ने लगते हैं। टाइल्स में पड़े दाग किचन की सुंदरता खराब कर सकते हैं। ऐसे में आपको आज ऐसी 3 चीजें बताते हैं जिनसे आप टाइल्स को आसानी से साफ कर सकते हैं। 

अमोनिया पाउडर 

अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करके आप टाइल्स को आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे टाइल्स पर लगे हुए दाग आसानी से साफ हो जाएंगे। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एक बाउल में 3-4 चम्मच अमेनिया पाउडर डालें। 
. फिर इसमें कुछ बूंदे पानी की डालकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। 
. मिश्रण को 10-15 मिनट के लिए टाइल्स पर लगाएं। 
. तय समय के बाद क्लीनिंग ब्रश के साथ रगड़कर टाइल्स को साफ कर लें। 

चूना 

चूने के साथ भी आप टाइल्स का आसानी से साफ कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप टाइल्स पर 1-2 लीटर पानी छिड़कें। 
. इसके बाद आप उस पर चूना पाउडर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 
. तय समय के बाद टूथब्रश के साथ रगड़कर टाइल्स को साफ कर लें। 

बोरेक्स पाउडर 

बोरेक्स पाउडर के साथ भी आप टाइल्स को आसानी से साफ कर सकते हैं। खासकर सब्जी, कॉफी या तेल का दाग इससे आसानी से साफ हो जाएगा। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 3-4 चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
. फिर इस मिश्रण को हल्का सा गुनगुना कर लें। 
. गुनगुना करके इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। इसके बाद किचन टाइल्स पर स्प्रे को छिड़क दें। 
. 10 मिनट के बाद आप क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर टाइल्स को साफ कर लें। 

 

Related News