क्रिसमस को आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल चाहे कोरोना है लेकिन लोग इस त्योहार को अपने घर पर या फिर दोस्तों के साथ इसे जरूर सेलीब्रेट करेंगे। पार्टी में जाने के लिए कुछ लड़कियों ने तो शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी तो वहीं कुछ इसी कनफ्यूजन मे होंगी कि वो इस बार क्या पहनें। तो आइए आज हम आपको क्रिसमस पार्टी में पहनने के लिए 15 ड्रेसेज के लेटेस्ट डिजाइन्स दिखा सकते हैं जो इस बार आप क्रिसमस पार्टी में वियर कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_34_2460334691.jpg)
आप अगर नई ड्रेस नहीं लेना चाहती हैं तो पुरानी ड्रेस को ही मफलर के साथ नई लुक दे सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_34_3536728092.jpg)
जीन्स से बोर हो चुकी हैं तो सिंपल रेड ब्लड कलर की शॉट ड्रेस ट्राइ करें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_34_4817801503.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_35_0183136974.jpg)
ठंड से भी बचना चाहती हैं और स्मार्ट लुक भी देना चाहती हैं तो आप इस स्टाइलिश स्वेटर पहन सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_35_1546912085.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_35_3234099146.jpg)
रेड कोट ट्राई करें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_35_5496382297.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_36_1000714898.jpg)
फ्रेंडस के साथ पार्टी पर जा रही हैं तो Twinning ड्रेस पहनें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_36_2553524049.jpg)
चेक शॉट ड्रेस भी इस क्रिसमस आप पर खूब जचेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_36_45345026210.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_37_05434607611.jpg)
मिनी स्कर्ट टाई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_37_25946086112.jpg)
सबसे हटके दिखना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस करें ट्राई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_37_46911816813.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_38_07485776614.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_38_38026251515.jpg)