23 DECMONDAY2024 12:31:56 AM
Nari

Kids Corner: बच्चे का रूम डेकोरेट करने के यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Jul, 2020 04:58 PM
Kids Corner: बच्चे का रूम डेकोरेट करने के यूनिक आइडियाज

घर को सजाना आसान काम है लेकिन बात जब बच्चे के कमरे की हो पेरेंट्स को समझ ही नहीं आता क्या करें और क्या नहीं। बच्चों के कमरे की सजावट ऐसी होनी चाहिए जो उनके मूड़ को खुशनुमा बना दें। अगर बच्चे के कमरे की सजावट बोरिंग होगी तो उनका मन पढ़ाई में भी नहीं लगेगा। घबराइए मत... बच्चे का कमरा सजाने के लिए हम आपको ढेरों रुपए खर्च करके महंगे शो पीज रखने के लिए नहीं कहेंगे। बल्कि आप अपनी थोड़ी-सी सूझ-बूझ और क्रिएटिविटी दिखाकर ही उनके कमरे को सजा सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको कुछ छोटे-छोटे आइडियाज देते हैं, जिससे आप बच्चे के कमरे को सुदंर तरीके से डैकोरेट कर सकते हैं वो भी अपने बजट में।

PunjabKesari

बड़े बैड पर पैसे खर्च करने की बजाए टुंड्रेल बंक बैड बनवाएं। यह ना सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि जगह भी कम घेरेते हैं।

PunjabKesari

बच्चे की कमरे की दीवारों को आप खुद ही घर पर पेंट कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप चाहें तो दीवारों की सजावट के लिए DIY चीजें बना सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चो द्वारा बनाई गई पेटिंग या किसी भी चीज को आप सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उनका हौंसला और कमरे की खूबसूरती दोनों बढ़ेगी।

PunjabKesari

ब्लैक टैप का इस्तेमाल कर आप बच्चों की कमरे की दीवारों पर क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

स्टडी टेबल पर किताबों, लैंप के अलावा मोर पंख जैसी चीजें रखें। इससे सजावट भी हो जाएगी और कमरे में पॉजिटिविटी भी बढ़ेगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

बच्चों के कमरे की दीवारों का रंग सफेद न रखकर पीला, नीला या गुलाबी रखें। आप चाहें तो उनकी दीवारों पर इंद्रधनुष भी बनवा सकते हैं। 

PunjabKesari

वॉल डैकोरेशन के लिए आप कार्टून्स, बटरफ्लाई, बर्ड्स, ट्री, जिराफ जैसी आकृतियों वाले पेपर यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो उनके बचपन की फोटोग्राफ्स भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

Related News