11 DECWEDNESDAY2024 9:50:56 AM
Nari

Navjot Kaur Sidhu को 850 करोड़ का Legal Notice, मांगा गया 4 सवालों का जल्द जवाब!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Nov, 2024 03:40 PM
Navjot Kaur Sidhu को 850 करोड़ का Legal Notice, मांगा गया 4 सवालों का जल्द जवाब!

नारी डेस्कः कैंसर की चौथी स्टेज का इलाज घर की देसी चीजों से बोल कर पूर्व  क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने ही एक दावे पर घिरते नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने आयुर्वेदिक डाइट के ज़रिए चौथी स्टेज कैंसर को मात दीं है। उनकी इस बात को बेवक़ूफ़ी बताकर बहुत से डाक्टरों ने सिद्धू की बात पर ऐतराज किया था। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने लोगों को आगाह किया था कि कैंसर के लिए हल्दी-नीम जैसे नुस्ख़ों पर विश्वास ना करें वो भी चौथी स्टेज के कैंसर पर।

PunjabKesari

टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाद छतीसगढ़ सोसाइटी ने भेजा 850 करोड़ का लीगल नोटिस

टाटा मेमोरियल अस्पताल (Tata Memorial Hospital) के डॉक्टरों की आपत्ति के बाद अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (Chhattisgarh Civil Society) ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है जिसमें सिद्धू ने आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को मात देने का दावा किया था। अब छतीसगढ़ सोसाइटी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को  850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। इस सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू द्वारा कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को 40 दिनों में मात देने का दावा किया है जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीज़ों में  भ्रम पैदा हो गया है और साथ ही एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है। नवजोत सिद्धू ने प्रेस कोंफ़्रेंस में दावा किया था कि बिना ऐलोपथी दवाओं के ही सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर उनकी पत्नी ने कैंसर को मात दी है।

डॉक्टर सोलंकी के अनुसार, उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं, मगर मरीज की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इसे सामने नहीं ला रहे हैं। सोसाइटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिनों के भीतर इस केस के इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनपर 100 मिलियन डॉलर यानी कि 850 करोड़ रुपये के जुर्माने का दावा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः Navjot Sidhu की पत्नी ने 40 दिन में हराया चौथी स्टेज का Cancer, 4 चीजें बंद की 

PunjabKesari

छतीसगढ़ सोसाइटी ने मांगा नवजोत कौर सिद्धू से 4 सवालों के जवाब

1. लीगल नोटिस के बाद सोसाइटी ने कुछ और भी सवालों के जवाब नवजोत कौर सिद्धू से मांगे हैं जो कि इस तरह है कि आपके स्वास्थ्य को लेकर आपके पति द्वारा किए गए दावे, क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं?

यह भी पढ़ेंः हल्दी-नीम से मचा बवाल तो Navjot Sidhu ने साझा कर दी पत्नी की पूरी Diet Chart

PunjabKesari

2. उन्होंने ने जो अलग-अलग हॉस्पिटल में एलोपेथी मेडिसिन से इलाज करवाया है, उससे आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?

3. कैंसर फ्री होने में सिर्फ डाइट, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी, नीम के पत्तों का ही सेवन का ही लाभ हुआ, अन्य किसी दवा का कोई उपयोग नहीं किया?

4. अगर आप अपने पति नवजोत सिद्धू के दावे का समर्थन करती हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं, जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना दवा और चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव कर चौथे स्टेज के कैंसर को मात दी है... क्योंकि छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लिखा है कि नवजोत कौर सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं। प्रेस वार्ता करके वह इस पर स्पष्टीकरण दें, क्योंकि इससे बाकी कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है और वे अपनी दवा और छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू के कथनों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर चौथी स्टेज कैंसर से पीड़ित थीं हालांकि अब वो कैंसर मुक्त हो गई है।

Related News