18 APRFRIDAY2025 9:53:17 PM
Nari

ChatGPT का दुनिया भर में सर्वर डाउन , यूजर्स को इस्तेमाल करने में हो रही समस्या

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 Mar, 2025 03:37 PM
ChatGPT का दुनिया भर में सर्वर डाउन , यूजर्स को इस्तेमाल करने में हो रही समस्या

नारी डेस्क: OpenAI का  ChatGPT  AI प्लेटफॉर्म दुनिया भर में डाउन हो गया है, जिससे यूजर्स को इसे एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि यह समस्या तब उत्पन्न हुई, जब यूजर्स ने चैटबॉट का इस्तेमाल स्टूडियो घिबली के एनिमेटेड अवतार बनाने के लिए किया था।

घिबली इमेज बनाने में आ रही दिक्कत

चैटजीपीटी में घिबली इमेज बनाने में समस्याएं आ रही हैं, जिसके चलते यूजर्स ने इसकी शिकायतें की हैं। डाउनडिटेक्टर नामक वेबसाइट के अनुसार, ओपनएआई के बारे में 229 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से करीब 59% शिकायतें चैटजीपीटी से संबंधित हैं।

PunjabKesari

ओपनएआई ने हाल ही में चैटजीपीटी-4o में एक अपडेट जारी किया था, जिससे यूजर्स हयाओ मियाजाकी की प्रसिद्ध एनीमेशन शैली में इमेज बना सकते थे, जो फिल्मों जैसे "स्पिरिटेड अवे" और "द बॉय एंड द हेरॉन" में दिखाई देती हैं। इन घिबली इमेजेस को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन अब यूजर्स को चैटजीपीटी पर इन इमेजेस को बनाने में समस्या आ रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  Ghibli एनिमेशन से करोड़ों कमाने वाले Miyazaki की असली संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश!

OpenAI के CEO का बयान

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया कि चैटजीपीटी का अत्यधिक उपयोग होने के कारण उनके GPU पर दबाव बढ़ गया है, इसीलिए वे कुछ समय के लिए इमेज बनाने की संख्या को सीमित करेंगे। अब चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को प्रति दिन 3 इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी।

PunjabKesari

यूजर्स का सोशल मीडिया पर रिएक्शन

चैटजीपीटी डाउन होने से परेशान यूजर्स अपने रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर दे रहे हैं। यूजर्स मीम्स और GIFs के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
 

 

 

 

Related News