इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला तो सभी को याद होगी । टीवी शो 'एफआईआर' के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एक बड़ा ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने छोटे पर्दे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, कविता ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए जमकर भड़ास निकाली।
View this post on Instagram A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)
A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)
शो 'एफआईआर' के बाद कविता ज्यादा चर्चा में रही बिग बॉस को लेकर, जहां उनकी खूब झगड़े देखने को मिली। शायद यही कारण है कि उन्हें अब अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि- उन्हें छोटे पर्दे पर सिर्फ ‘डायन’ के किरदार ही ऑफर हो रहे हैं, इसलिए वह टीवी से अलविदा ले रही हैं।
कविता ने कहा- ‘टीवी तो मुझे करना ही नहीं है, मैं महीने के 30 दिन काम नहीं कर सकती हूं। मैं अब मूवीज और वेब सीरीज में काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं एक टिपिकल हीरोइन जैसी नहीं दिखती हूं., इसलिए मुझे हर तरह के रोल में कास्ट करना मुश्किल है’.। वह कहती हैं कि- ‘मुझे बस एक ही तरह के रोल्स ऑफर हो रहे हैं। मुझे डायनों पर बने सीरियल्स जैसे शैतानी रस्में ऑफर होते रहते हैं. लेकिन अब मैं पहले जैसी जिंदगी नहीं जी सकती हूं, जैसे तीन साल पहले तक मैं फुल टाइम टीवी कर रही थी।
View this post on Instagram A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)
A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)
एक्ट्रेस कहती हैं कि- उस वक्त मैं यंग थी और मुझे पैसों की जरूरत थी। अब मैं शूट को उतना समय नहीं दे सकती हूं। यहां तक कि जब एफआईआर की शूटिंग भी लंबी खींचती थी, तो मैं परेशान रहती थी’। उन्होंने कहा- 'हम अपने रियलिटी शो और नाटक में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं. मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है.
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।