28 MARTHURSDAY2024 10:04:20 AM
Nari

ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट चने से बना फेस मास्क, स्किन टोन भी करेगा लाइट

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Feb, 2021 11:34 AM
ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट चने से बना फेस मास्क, स्किन टोन भी करेगा लाइट

सर्दियों के मौसम में लड़कियों को सबसे अधिक रूखी स्किन की समस्या होती है। हालांकि अब गर्मियों का मौसम आ रहा है और ऐसे में ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी। स्किन टोन का डार्क हो जाना और चेहरे को सॉफ्ट रखने के लिए लड़कियां मॉइश्चराइजर लगाती हैं लेकिन उसके कारण चेहरे पर पिपंल्स निकल आते हैं। धूप में बाहर निकलते हुए भी आपकी स्किन डार्क पड़ जाती है ऐसे में आप एक बार चने का यह खास फेसपैक लगाकर देखें। 

इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए

.  काले चने 2 चम्मच
. 1 नींबू का रस
. इसमें आप गुलाबजल की बूदें एड करें
. इसमें आप शहद डालें

ऐसे बनाएं मास्क

PunjabKesari

. आप थोड़े से काले चनों को रात को भिगोकर रख दें
. सुबह इनका पानी निकाल दें 
. इसके बाद आप इसे पीस लें
. अब आप इसमें  नींबू, शहद,  गुलाबजल डालें
. इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें
. याद रखें पेस्ट गाढ़ा ही हो
. अब आप इसे थोड़ी देर के लिए अलग रख दें

ऐसे करें अप्लाई

. चेहरे को अच्छी तरह से धो लें
. अब आप इस पेस्ट को अच्छे तरीके से चेहरे पर लगाएं
. 20 मिनट के लिए चेहरे पर इसे लगा रहने दें
. 20 मिनट के बाद आप चेहरे पर थोड़ा सा पानी लगाएं
. इसे ऐसे ही न उतारें बल्कि पहले अच्छे से मसाज करें और स्क्रब करें
. 5 मिनट तक स्क्रब करें और फिर पानी से चेहरा धो लें

PunjabKesari

फेसपैक के फायदे

. चेहरे की करें क्लीन्जिंग 
. त्वचा को करे मॉइश्चराइज
. नेचुरल तरीके से हो जाएगी ब्लीच
. स्किन टोन डार्क है तो उसे निखारने में मदद करेगा फेसपैक

Related News