सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया को लेकर कईं चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं हाल ही में रिया की चैट सामने आई जिसमें ड्रग एंगल सामने आया था इसके बाद फैंस और सुशांत के परिवार का शक रिया पर और गहरा होता जा रहा है ।
इस केस में आपको एक ऐसे तेल का नाम बार बार सुनने को मिल रहा होगा जो C से शुरू होता है। इस तेल का नाम CBD ऑयल है दरअसल इसका सेवन ड्रग के रूप में किया जाता है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुशांत को यह तेल भी दिया जाता था। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस यह तेल कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
दर्द निवारक के रूप में किया जाता है इस्तेमाल
दरअसल इस का उपयोग दर्द, चिंता को दूर करने के लिए किया जाता है और तो और यह भांग के पौधों में पाया जाता है। खबरों की मानें तो भारत में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
शरीर में जाकर कैसे काम करता है यह तेल
जैसे की हमने आपको बताया कि इसका प्रयोग दर्द या फिर चिंता को दूर करने के लिए किया जाता है अब हम आपको बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति इसका सेवन करें तो कैसे यह तेल उसके शरीर में जाकर काम करता है।
इस तेल के फायदे
1. दिल के लिए अच्छा
रिपोर्टस की मानें तो यह तेल के उच्च रक्तचाप को कम करता है और इसक सेवन से दिल की सेहत अच्छी रहती है।
2. सिर दर्द से मिले छुटकारा
बहुत से लोग इसका इस्तेमाल सिर दर्द होने पर, नींद न आने पर, चिड़चिड़ा पन होने पर इस तेल का इस्तेमाल करते हैं।
3. मानसिक तनाव करे कम
यह तेल चिंता, मानसिक तनाव को कम करता है।
4. उल्टी - मतली को करे कम
अगर आपको उल्टी, मतली हो रही है उसमें भी इस तेल का उपयोग किया जाता है।
5. कैंसर लक्षणों को करे कम
ऐसी कईं रिपोर्टस सामने आई हैं जिसमें यह पाया गया है कि इससे कैंसर से संबंधित लक्षणों कम होते हैं।
6. डायबिटीज मरीजों के लिए
वहीं अगर हम कुछ शोध की मानें तो इसके सेवन से डायबिटीज जैसी बीमारी में भी कमी आती है।
अब जान लीजिए इसके दुष्प्रभाव
1. पाचन संबंधी सम्सयाएं
इस तेल के कारण आपके शरीर में कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलेंगे और इसके कारण आप को पाचन संबंधी प्रॉबल्म हो सकती हैं।
2. थकान महसूस होना
यह तेल आपको शरीर को कमजोर बना देता है जिससे आपको थकान महसूस होने लगती है।
3. मुंह सूखा हो जाना
इस तेल का उपयोग करने आपको ऐसा लगेगा कि आपके मुंह अंदर से सूख गया है।
4. बढ़ता है HIV का खतरा
इस तेल के उपयोग से एचआईवी का खतरा बढ़ता है।
नोट: इस लेख का उद्देश्य आपको जानकारी देना है इसलिए किसी भी चीज का सेवन बिना डॉक्टरी सलाह से न करें।