फंक्शन चाहे ट्रेडिशनल हो, शादी ब्याह का हो या फिर पूजा का महिलाएं ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इन दिनों पार्टीज में फिर से साड़ी पहनने का ट्रेंड आ गया है। लेकिन इन दिनों साड़ी में भी कई तरह की वैराईटीज आ गई हैं। जिन्हें आप शादी में ट्राई कर सकते हैं। आप साड़ियों को मॉडर्न ड्रेपिंग स्टाइल में पहन सकती हैं। तो चलिए आपको कुछ लेटेस्ट ड्रेपिंग स्टाइल साड़ियां बताते हैं, जिन्हें डालकर आप और भी सुदंर और अट्रैक्टिव लगेंगी।
ड्रेपिंग साड़ी विद बेल्ट
यह बहुत ही सिंपल और अट्रेक्टिव तरह का लुक है। आप साड़ी के साथ मैच करती हुए बेल्ट ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको साड़ी के साथ की बेल्ट नहीं मिल रही तो आप किसी ऑपोजिट कलर कॉम्बिनेशन की बेल्ट भी ट्राई कर सकती हैं। शिल्पा शेटी की तरह आप येलो कलर की साड़ी शादी में ट्राई कर सकती हैं।
ड्रेपिंग साड़ी विद लॉन्ग जैकेट
आप डबल लेयर ब्लाउज के साथ साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह आपकी लुक को और भी बेहतरीन बना देगी। आप लॉन्ग जैकेट के साथ ड्रेपिंग साड़ी डाल सकते हैं। आप सोनम की तरह रेड जैकेट ट्राई कर सकते हैं।
ड्रेपिंग साड़ी विद केप ब्लाउज
आप ड्रेपिंग साड़ी के साथ केप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आपको बहुत ही गॉर्जियस और एलीगेंट लगेगी। आप शादी में इस तरह की ट्रैंडी साड़ी कैरी कर सकती हैं।
दुपट्टा साड़ी ड्रेपिंग
मैचिंग पैंट और ब्लाउज के साथ आप साड़ी का इस्तेमाल दुपट्टे की तरह कर सकती हैं। यह लुक देखने में बहुत ही आर्टिस्टिक और ग्लैमरस लगता है। आप शादी में दुपट्टा साड़ी ड्रेपिंग के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
लुंगी स्टाइल ड्रेपिंग
आप लुंगी स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग भी ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी में आगे की ओर प्लेट्स नहीं बनाए जाते। इसे बस सिंपल से तरीके के साथ लपेट लिया जाता है। इस साड़ी में पल्लू के भी प्लेट्स नहीं बनते। आप यामी के तरह लुंगी स्टाइल ड्रेपिंग ट्राई कर सकती हैं।
मुमताज स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग
अगर आप शादी में रेट्रो लुक चाहती हैं तो शादी में मुमताज स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग ट्राई कर सकती हैं। यह लुक आपकी खूबसूरती को चार-चांद लगा देगा। आप शादी में इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं।