06 DECSATURDAY2025 2:11:08 AM
Nari

बसंत पंचमी पर पहनें ये स्टाइलिश Yellow Outfits, पाएं परफेक्ट लुक

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 28 Jan, 2025 06:59 PM
बसंत पंचमी पर पहनें ये स्टाइलिश Yellow Outfits, पाएं परफेक्ट लुक

नारी डेस्कः बसंत पंचमी, जो इस साल 2 फरवरी को मनाई जाएगी, एक खास दिन है जब लोग अपनी खुशियों को रंग-बिरंगे तरीकों से मनाते हैं। इस दिन पीले रंग की खासियत है, क्योंकि यह रंग बसंत ऋतु की शुरुआत और मां सरस्वती की पूजा का प्रतीक होता है। इस खास दिन पर पीले रंग की कपड़े पहनने का एक अलग ही मजा है। अगर आप इस साल बसंत पंचमी के लिए पीले रंग के कपड़े पहनने का सोच रही हैं, तो यहां कुछ आसान और स्टाइलिश विकल्प दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप पूजा से लेकर पार्टी तक पहन सकती हैं।

फ्रॉक स्टाइल चिकनकारी कुर्तियां

आजकल फ्रॉक स्टाइल चिकनकारी कुर्तियां काफी ट्रेंड में हैं। इन कुर्तियों का लुक न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि बहुत स्टाइलिश भी लगता है। अगर आप गर्मी के मौसम में यह पहनना चाहें तो सही रहेगा, लेकिन सर्दी में भी इसे कैरी किया जा सकता है। इस लुक को व्हाइट लैगिग्स या जींस के साथ पहनें, और आपका लुक तैयार!

PunjabKesari

रेयॉन कॉटन स्ट्रेट कट कुर्ती

अगर आपको एक क्लासी और आरामदायक लुक चाहिए, तो येलो रेयॉन कॉटन स्ट्रेट कट कुर्ती पहनें। इसे व्हाइट प्लाजो के साथ पेयर करें और बड़े झुमके पहनें। लुक को पूरा करने के लिए सिल्वर मेटल की चूड़ियां और माथे पर छोटी सी ब्लैक बिंदी लगाना न भूलें

इंडो-वेस्टर्न येलो लुक

अगर आप कुछ अलग और मॉडर्न पहनना चाहती हैं, तो प्लेन येलो साड़ी के साथ मिरर वर्क किया ब्लाउज और लॉन्ग जैकेट पहनें। यह आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देगा, जो बसंत पंचमी के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

PunjabKesari

रॉयल गोल्डन साड़ी लुक

अगर आप इस दिन एक रॉयल लुक चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनें। यह लुक आपके पूरे व्यक्तित्व में निखार लाएगा और आपको एक खास, ग्रेसफुल लुक देगा। बसंत पंचमी के इस खास दिन के लिए यह लुक बहुत ही उपयुक्त रहेगा।

सिंपल और एलिगेंट साड़ी

अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट चाहती हैं, तो येलो रंग की साड़ी के साथ गोल्डन वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ एक साड़ी बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पहनें, जो न ज्यादा भारी हो और न ही बहुत हल्की। यह लुक आपको बहुत ही खूबसूरत और शाही बनाएगा।

PunjabKesari

बसंत पंचमी के इस खास दिन पर आप इन खूबसूरत और स्टाइलिश येलो आउटफिट्स के साथ अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।

Related News