25 JUNWEDNESDAY2025 7:58:57 AM
Nari

Cannes 2025: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, जानें रेड कार्पेट पर कौन-कौन पहुंचेगा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 May, 2025 10:14 AM
Cannes 2025: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, जानें रेड कार्पेट पर कौन-कौन पहुंचेगा

नारी डेस्क: दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। यह इवेंट फ्रांस के कान शहर में हो रहा है और यह फेस्टिवल 24 मई 2025 तक चलेगा। इस बार खास बात यह है कि इसमें भारत के कई फिल्मी सितारे और फिल्में भी शामिल हैं।

 रेड कार्पेट पर दिखेंगे भारतीय सितारे

इस साल आलिया भट्ट पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं। वह L’Oréal Paris की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनकर रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक बार फिर इस इवेंट में शामिल हो रही हैं। वह पिछले 20 सालों से इस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला के भी इस बार रेड कार्पेट पर नजर आने की उम्मीद है।

पायल कपाड़िया, जो एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर हैं, इस बार जूरी मेंबर यानी निर्णायक मंडल में शामिल की गई हैं। उनकी फिल्म ‘All We Imagine As Light’ पहले ही बड़ा अवॉर्ड जीत चुकी है।

 इन भारतीय फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

इस फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्मों को दिखाया जाएगा-

‘होमबाउंड’: यह फिल्म नीरज घेवन ने बनाई है। इसके प्रीमियर में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर मौजूद रहेंगे।

‘अरण्येर दिन रात्रि’: यह सत्यजीत रे की पुरानी फिल्म है, जिसे नया रूप देकर दिखाया जाएगा। इसमें शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी आएंगी।

‘तन्वी द ग्रेट’: यह फिल्म अनुपम खेर ने डायरेक्ट की है और इसका भी इस बार प्रीमियर होगा।

PunjabKesari

 ड्रेस कोड के नए नियम क्या हैं?

इस बार कान फेस्टिवल में रेड कार्पेट और खास फिल्म शो के लिए कुछ नए ड्रेस कोड नियम बनाए गए हैं-पुरुषों को टक्सीडो या डार्क कलर का सूट पहनना जरूरी है। महिलाओं के लिए लॉन्ग ड्रेस, कॉकटेल ड्रेस या ब्लैक पैंटसूट की इजाज़त है। स्नीकर्स (खेल के जूते), बैकपैक, बड़े बैग और भारी कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उसे रेड कार्पेट पर आने नहीं दिया जाएगा।

 इवेंट को लाइव कैसे देखें?

जो लोग इस फेस्टिवल को घर बैठे देखना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत: 13 मई को दोपहर 2:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी: रात 10:45 बजे

PunjabKesari

भारत का बढ़ता सम्मान

कान 2025 में भारतीय सितारों और फिल्मों की मौजूदगी दिखाती है कि भारत का सिनेमा अब पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।
 
 
 

 

 

Related News